सीतामढ़ी: बिहार में शराबबंदी के बाद भी तस्कर लगातार अवैध शराब का कारोबार करने में जुटे है. ताजा मामला सीतामढ़ी के नागपुर थाना क्षेत्र के बेताल हनुमान नगर के पास का है. जहां शराब लदे एक स्कॉर्पियो ने तीन बाइक सवार को कुचल दिया. जिसमें से घटना स्थल पर ही एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
शराब लदी स्कॉर्पियो ने 3 को कुचला : घटना में बेदौल गांव निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र दास की मौत हो गई है. वहीं डॉक्टर ने दर्शन दास और छड़ी राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को लेकर सड़क पर जामकर हंगामा किया. शराब तस्करी कर रहे स्कॉर्पियो पर पुलिस लिखा स्टीकर देख लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मिली भगत से शराब बेची जा रही है.
गाड़ी पर लिखा था 'पुलिस', सीतामढ़ी में बवाल : उधर घटना की सूचना मिलते ही रुन्नीसैदपुर पुपरी और नानपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने का प्रयास करने लगी. हालांकि पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. भड़के लोगों ने पुलिस के एक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने बताया कि तीनों लोग दैनिक मजदूरी का काम करते थे, बाइक पर सवार होकर तीनों पुपरी की ओर जा रहे थे इसी दौरान शराब लदे स्कॉर्पियो ने उन्हें रौंद दिया.
"मृतक और दोनों जख्मी दैनिक मजदूरी का काम करते थे. आज भी वो बाइक पर सवार होकर काम करने के लिए निकले थे, उसी दौरान शराब लदे स्कॉर्पियो ने उन्हें रौंद दिया. जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए हैं."- स्थानीय
शराब तस्कर मिंटू कुमार गिरफ्तार : घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी पुपरी रवि रंजन, एसडीओ पुपरी इश्तियाक अंसारी और सीईओ सुमित कुमार ने स्थानीय लोगों को समझने का प्रयास किया. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी से 20 सोफिया बरामद किया गया है और एक शराब तस्कर मिंटू कुमार को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है.
"मामले को लेकर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. स्कॉर्पियो पर पुलिस लिखा स्टीकर लगा हुआ है. इसकी भी जांच की जा रही है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-अशोक कुमार, थानाध्यक्ष