सीकर. जिले में फतेहपुर इलाके में देर रात बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार फतेहपुर शेखावाटी में आयोजित शादी समारोह से देर रात वापस लौट रहे थे. रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती करवाया गया है, जहां से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीकर के राजकीय जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार सालासर इलाके के कोलासर गांव की बारात फतेहपुर के डाबड़ी गांव आई थी. बारात में शामिल होने आए कार सवार लोग रात को वापस अपने गांव जा रहे थे. देर रात वहां से लौटने के क्रम में फतेहपुर मंडावा हाईवे पर बलोद बड़ी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई.
इसे भी पढ़ें : झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा, बरातियों से भरी वैन को बेकाबू ट्रोले ने मारी टक्कर , हादसे में 9 की मौत - ACCIDENT IN JAHLAWAR
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में घायल हुए पांच लोगों में से दो की हालत अत्यधिक खराब होने लगी, ऐसे में उनको सीकर रेफर किया गया. मृतक कोलासर गांव का हरफुल पुत्र पुराराम है. दुर्घटना में सांवरमल व मनोहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : सिरोही मेडिकल कॉलेज में हादसा, चौथी मंजिल से नीचे गिरने से मजदूर की मौत - Labour dies falling from 4th floor