रेवाड़ी: चंदावास गांव के पास ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई. हादसे के बाद से ट्रक चालक ट्रक समेत फरार है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि दंपति बाइक पर कोसली से वापस रेवाड़ी स्थित अपने घर पर लौट रहा था. इस पूरे मामले में रामपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रेवाड़ी में सड़क हादसा: मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (64 साल) और उनकी पत्नी राजबाला (62 साल) के रूप में हुई है. जो रेवाड़ी शहर के नारनौल स्थित लक्ष्मी नगर के रहने वाले थे. ओमप्रकाश हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड होने के बाद रेवाड़ी में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे. शुक्रवार को ओमप्रकाश अपनी पत्नी राजबाला के साथ किसी काम से बाइक पर कोसली गए हुए थे. शुक्रवार देर शाम दोनों जब वापस घर लौट रहे थे. तब तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक दूर जा गिरी लेकिन दोनों के ऊपर से ट्रक का टायर गुजर गया. जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई.
सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत: रामपुरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव चंदावास के पास एक ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है, ताकि आरोपी के बारे में कुछ पता चल सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की मासूम को स्कूल बस ने कुचला, मौत - Panipat Road Accident