रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. खबर है कि एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ. घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचा दिए.
सुबह 6 बजे हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी का रहने वाला नीरज (36), दो महिलाओं के साथ जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था. सोमवार सुबह करीब 6 बजे जैसे ही वह निखरी कट के पास पहुंचा तो अचानक पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद तीनों सड़क पर जा गिरे. जिसके बाद एंबुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. अभी तक एक युवक की पहचान हुई है, लेकिन दो महिलाओं की पहचान नहीं हुई है. धारूहेड़ा पुलिस रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल पहुंच गई है.
बाइक चालक समेत तीन की मौत: जांच के दौरान पुलिस को मृत व्यक्ति की जेब से आधार कार्ड मिला. उस पर नीरज लिखा हुआ था. एक महिला के पास से पैन कार्ड भी बरामद हुआ है. उस पर सुमनलता लिखा हुआ है. पुलिस ने हादसे की सूचना नीरज के परिवार को दी है. हालांकि पता नहीं चल पाया है कि नीरज के साथ बाइक पर सवार दोनों महिलाएं कौन थी और ये तीनों लोग कहां जा रहे थे. मृतकों के परिजनों के रेवाड़ी पहुंचने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली से जयपुर जा रहे थे बाइक सवार: धारूहेड़ा थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे एनएच 48 निखरी कट के पास एक बाइक हादसे का शिकार हो गई. बाइक पर सवार दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बाइक पर सवार तीनों लोग जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं: जींद में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का केस दर्ज - woman Suspicious death in Jind
ये भी पढे़ं: जींद में सड़क हादसा: एक की मौत, अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हुआ हादसा - Road Accident In Jind