पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां बारात में शामिल होकर वापस लौट रही स्कॉर्पियो जलालगढ़ थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गई. घटना में गाड़ी में सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. घटना ट्रक और स्कॉर्पियो के आमने-सामने की टक्कर के वजह से घटी है.
पूर्णिया में सड़क हादसा: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के जानता हाट से बारात पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक चंदन नगर आई हुई थी. जयमाल के बाद लोग शादी का भोज खाकर वापस बहादुरगंज लौट रहे थे, जैसे ही पूर्णिया के जालालगढ़ थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप पहुंचे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक अपना ट्रैक छोड़कर गलत चेक में आ गई और स्कॉर्पियो से टकरा गई.
घटना में दो लोगों की मौत: स्कॉर्पियो पर सात लोग सवार थे, जिसमें नाना-नाती की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहांं तीन लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया से सिलीगुड़ी रेफर किया गया. मृतक की पहचान 56 वर्षीय वरुण मंडल एवं 6 वर्षीय दिवंकर मजूमदार के रूप में हुई है. इधर घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय थाने की पुलिस ट्रक एवं स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई.
"स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर हो गई है, जिसमें एक बुजुर्ग और एक बच्चे की मौत हुई है. ट्रक एवं स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है."- स्थानीय पुलिस
ये भी पढ़ें: नवादा में दो ई-रिक्शा और कार की टक्कर, चालक की मौत, पांच जख्मी - Death in Nawada road accident