ETV Bharat / state

पानीपत में सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से चुलकना धाम जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 25 घायल - Road accident in Panipat

Road accident in Panipat: पानीपत के नौल्था गांव के पास मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. चुलकाना धाम दर्शन के लिए जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रॉली में सवार एक नाबालिग और एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Road accident in Panipat
Road accident in Panipat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 1:10 PM IST

पानीपत: रोहतक रोड पर नौल्था गांव के पास मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. चुलकाना धाम दर्शन के लिए जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रॉली में सवार एक नाबालिग और एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी श्रद्धालु पानीपत के शेर गांव से चुलकाना धाम श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे थे. फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.

पानीपत में सड़क हादसा: पानीपत सड़क हादसे में 20 घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. पांच लोगों का अभी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गांव के ही रहने वाले युवक दीपक ने बताया कि शेरा गांव के करीब 30 लोग हर साल की तरह श्याम बाबा के दर्शनों के लिए चुलकाना धाम जा रहे थे. इस पैदल यात्रा में ट्रैक्टर ट्रॉली भी साथ चल रही थी, ताकि कोई बच्चा, महिला, बुजुर्ग थके तो, वो ट्रॉली में बैठ जाए.

ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर: यात्रा शेरा गांव से सुबह करीब 6 बजे निकली थी. पैदल होते हुए जैसे ही ये यात्रा रात करीब 10:30 बजे रोहतक रोड पर टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची, तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से यात्रा में शामिल हुए करीब 25 लोग घायल हो गए. वहीं ट्रैक्टर चला रहा छत्रपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

2 की मौत, 25 घायल: राहगीरों की मदद से सभी घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने आशु और छत्रपाल को मृत घोषित कर दिया. छत्रपाल एक बाइक मैकेनिक था. वहीं आशु अभी पढ़ाई कर रहा था. ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद लगी भयानक आग...सड़क के बीच दिखा ख़ौफ़नाक नज़ारा... - Collision between Trucks in Jhajjar

ये भी पढ़ें- PNB की मित्र शाखा लूटने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, देसी तमचे और बर्फ तोड़ने के सुए से दिया वारदात को अंजाम - PNB Robbery Accused Arrested

पानीपत: रोहतक रोड पर नौल्था गांव के पास मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. चुलकाना धाम दर्शन के लिए जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रॉली में सवार एक नाबालिग और एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी श्रद्धालु पानीपत के शेर गांव से चुलकाना धाम श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे थे. फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.

पानीपत में सड़क हादसा: पानीपत सड़क हादसे में 20 घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. पांच लोगों का अभी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गांव के ही रहने वाले युवक दीपक ने बताया कि शेरा गांव के करीब 30 लोग हर साल की तरह श्याम बाबा के दर्शनों के लिए चुलकाना धाम जा रहे थे. इस पैदल यात्रा में ट्रैक्टर ट्रॉली भी साथ चल रही थी, ताकि कोई बच्चा, महिला, बुजुर्ग थके तो, वो ट्रॉली में बैठ जाए.

ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर: यात्रा शेरा गांव से सुबह करीब 6 बजे निकली थी. पैदल होते हुए जैसे ही ये यात्रा रात करीब 10:30 बजे रोहतक रोड पर टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची, तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से यात्रा में शामिल हुए करीब 25 लोग घायल हो गए. वहीं ट्रैक्टर चला रहा छत्रपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

2 की मौत, 25 घायल: राहगीरों की मदद से सभी घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने आशु और छत्रपाल को मृत घोषित कर दिया. छत्रपाल एक बाइक मैकेनिक था. वहीं आशु अभी पढ़ाई कर रहा था. ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद लगी भयानक आग...सड़क के बीच दिखा ख़ौफ़नाक नज़ारा... - Collision between Trucks in Jhajjar

ये भी पढ़ें- PNB की मित्र शाखा लूटने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, देसी तमचे और बर्फ तोड़ने के सुए से दिया वारदात को अंजाम - PNB Robbery Accused Arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.