पंचकूला: सेक्टर 20 के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गड्ढे में बाइक सवार जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति अपनी बाइक पर जा रहा था. तभी फ्लाईओवर बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में वो गिर गया. गड्ढे में गिरने से बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामू के रूप में हुई है जो पंचकूला के जीरकपुर का रहने वाला था.
निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गड्ढे में गिरने से बाइक सवार की मौत: बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य स्थल पर अंधेरा था. जिसके चलते ये हादसा हुआ है. यहां अंधेरा होने के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. 10 दिन पहले यहां बाइक सवार दंपति गिर गए थे. गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. तब पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उनका रेस्क्यू किया था. इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया.
गड्ढे के आसपास नहीं कोई लाइट की व्यवस्था: स्थानीय लोगों ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से लोग इस गड्ढे को नहीं देख पाते. ना ही यहां कोई साइन बोर्ड लगाया गया है, जिससे कि चालक को आगे गड्ढे के बारे में पता चल सके. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस गड्ढे की वजह से अब हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. धीरे-धीरे ये गड्ढा हादसों का प्वाइंट बनता जा रहा है. अगर प्रशासन ने वक्त रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.