नूंह: हरियाणा के नूंह में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में फिरोजपुर झिरका के सीआईए में तैनात होमगार्ड की मौत हो गई. खबर है कि होमगार्ड जवान ड्यूटी से घर लौट रहा था. उसी समय हादसा हो गया. होमगार्ड की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया.
हादसे में होमगार्ड जवान की मौत: जानकारी के मुताबिक, जमशेद निवासी ढाणा फिरोजपुर झिरका सीआईए में होमगार्ड के पद पर तैनात था. शुक्रवार दे रात जमशेद ड्यूटी पूरी होने के बाद अपने घर लौट रहा था. रास्ते में शोलपुर गांव के नजदीक इंडियन पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में होमगार्ड की मौत हो गई. हादसे के बाद डायल 112 को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची को शव को कब्जे में लिया.
मृतक के परिजनों ने की आर्थिक मदद की मांग: मृतक जमशेद के परिजनों ने बताया कि मृतक जमशेद की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी. लेकिन अभी तक कोई बच्चा नहीं था. मृतक जमशेद के परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है. वहीं, जांच अधिकारी युसूफ खान ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले किया गया है. केस दर्ज कर लिया है. अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है. आरोपी को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पहाड़ पर खून से लथपथ मिला बच्ची का शव, दफनाने जा रहे परिजनों को पुलिस ने रोका, फिर हुआ खौफनाक खुलासा
ये भी पढ़ें: नूंह में राजस्थान रोडवेज की बस ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में मां और बेटे की मौत, कई लोग घायल