नवादाः बिहार के नवादा में सड़क हादसा में दो की मौत हो गई. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-बोधगया एनएच 82 की है. हिसुआ बाईपास पर एक एंबुलेंस और एक कार की टक्कर हो गयी. एंबुलेंस चालक व उसमें सवार मरीज की मौत हो गयी. दो अन्य जख्मी हैं.
नवादा में एंबुलेंस कार में टक्करः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस सवार लोगों को हिसुआ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. नवादा सदर अस्पताल पहुंचते ही एंबुलेंस चालक व उसमें सवार मरीज की मौत हो गयी.
मरीज और चालक की मौतः मरीज की पहचान पकरीबरावां थानाक्षेत्र के एरुरी गांव निवासी मरीज रूपलाल चौधरी के रूप में हुई है. एंबुलेंस चालक असाढ़ी गांव निवासी विशेश्वर यादव के पुत्र पिंटू कुमार की मौत सदर अस्पताल जाने के क्रम में हो गयी.
दिल्ली जा रही थी एंबुलेंसः बताया जा रहा है कि एंबुलेंस पकरीबरावां से मरीज को लेकर दिल्ली जा रहा था. जिसमें मरीज के साथ में परिजन भी थे. हिसुआ बाईपास में टक्कर होने के बाद एंबुलेंस पलट गयी थी. घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना के बाद अपर थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू, संतोष कुमार व रामप्रवेश राम सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
"घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. महिला समेत दो लोग शामिल हैं. दोनों मृतकों का शव कब्जे में लेकर नवादा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है." -रामप्रवेश राम, एसआई, हिसुआ थाना
यह भी पढ़ेंः Watch Video: नवादा में रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर, अचानक आयी ट्रेन तो चालक फरार, देखिए फिर क्या हुआ?