नागौर. जिले के कुचेरा में शनिवार दोपहर को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क हादसे में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल को जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अनियंत्रित होकर पलटी कार : पप्पूराम प्रजापत ने बताया कि उनके पिता रतनलाल प्रजापत, पोते कमलेश और उसकी पत्नी सरजू देवी को पीहर छोड़ने के लिए देशवाल गांव जा रहे थे. कुचेरा के पास सीतला फांटा के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और कार सड़क पर पलटी मारते हुए खेत में जा गिरी. हादसे में रतनलाल और पोते कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें. बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति की मौत,पत्नी अस्पताल में भर्ती
बहू के दोनों पांव में फ्रैक्चर : उन्होंने बताया कि हादसे में सरजू देवी गंभीर घायल हो गई, जिससे कुचेरा के अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे जोधपुर रेफर किया गया है. महिला के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि मृतक रतनलाल का एक ही बेटा है पप्पूराम प्रजापत, जो ठेकेदार है और मकान बनाने का ठेका लेता है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे की सूचना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.