मथुरा: जनपद के मांट थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी गांव रोड पर डागोली तिराहे के समीप आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि कार काफी दूर तक बाइक सवारों को घसीटते हुए ले गई. इस घटना में महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया. इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी लगते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े-गोंडा में रफ्तार का कहर, दो कार की आमने-सामने भिड़ंत, कार में लगी आग - road accident in gonda
दरअसल, नौहझील थाना क्षेत्र के चांदपुर कला गांव का रहने वाला आकाश और उसका भाई पंकज अपनी पत्नी राधिका के साथ बाइक पर मथुरा जा रहे थे. तभी मांट थाना क्षेत्र में पानी गांव रोड पर डागोली त्रिराहे के समीप सामने से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी. कार काफी दूर तक बाइक सवारो को घसीटते हुए ले गई. जिसके बाद कार पेड़ से टकराकर खाई में गिर पड़ी. कार के भी परखच्चे उड़ गए. सड़क हादसे में आकाश और राधिका की मौके पर मौत हो गई. उसके भाई पंकज को गंभीर हालत में माट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिये ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़े-झांसी कानपुर हाईवे पर आग का गोला बनी फॉर्च्यूनर, पांच लोग घायल - Accident on Jhansi Kanpur Highway