कोटा: शहर के बाहर से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 के बाइपास पर बीती रात भीषण दुर्घटना हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है. हादसे में एसयूवी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. दुर्घटना के बाद यहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद हाइवे पेट्रोलिंग की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों व मृतकों को अस्पताल ले गई. शनिवार को दोनों मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
अनंतपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर लोकेश मीणा ने बताया कि सूचना मिलने पर सबसे पहले वे मौके पर पहुंचे. घायलों को हाईवे पेट्रोलिंग एंबुलेंस के जरिए पहले ही अस्पताल पहुंचा दिया था. चूंकि यह यह इलाका रामपुर थाने का था. ऐसे में रामपुर पुलिस को सूचना दी गई. रामपुर थाने के सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि झालावाड़ जिले के खानपुर निवासी धीरज सिंह और विज्ञान नगर निवासी अरबाज की दुर्घटना में मौत हुई है. घायलों में फैजल, जयराज और दीप सिंह हैं. यह सभी लोग बूंदी जिले के बल्लोप स्थित एक रेस्टोरेंट से खाना खाकर हैंगिंग ब्रिज होते हुए बारां रोड की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.
पढ़ें: राजस्थान के बारां में भीषण हादसा, गाय को बचाने के चक्कर में पलटी एसयूवी, 4 की मौत
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उसकी खोज की जा रही है. परिजनों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, इसके चलते ही दुर्घटना हुई है. इसके बाद ही एसयूवी अनियंत्रित होती ट्रक में घुस गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.