कोरबा : अंबिकापुर से निकलकर कोरबा के रास्ते बिलासपुर जा रही एक यात्री गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई है. इस हादसे के बाद बस सवार करीब 12 से 15 यात्री घायल हो गए हैं. हालांकि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.
कोरबा अंबिकापुर बॉर्डर के पास बस हादसा : कोरबा अंबिकापुर बॉर्डर के पास मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत तारा घाटी में यह हादसा हुआ है. यात्री बस को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दिया, जिससे यात्री बस सड़क से दूर 20 फीट नीचे गड्ढे में चली गई. इतना ही नहीं पीछे से ट्रेलर भी बस के ऊपर ही आकर पलट गया. इस हादसे के बाद बस में सवार करीब 12 से 15 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया गया है. हालांकि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.
"कोरबा-अंबिकापुर बॉर्डर पर तारा घाटी के पास एक बस को ट्रेलर ने पीछे से ठोकर मार दिया. इससे बस 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गई और ट्रेलर भी उसके ऊपर ही पलट गया. खुशकिस्मती से किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है. बस में 12 से 15 यात्री ही थे. सभी को मामूली चोटे आईं हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी में चल रहा है." - नवीन पटेल, प्रभारी, पुलिस चौकी मोरगा
बस में फंसी युवती को किया रेस्क्यू : हादसे की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. बस में सवार कटघोरा निवासी एक युवती का सर सीट के नीचे फंस गया था. सीट को काटने के लिए मौके पर गैस कटर और उपकरण लाना पड़ा. 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने घायल युवती को सुरक्षित बाहर निकाला है.