खेतड़ी : खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के पावटा के पास शनिवार सुबह एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार दो युवकों को घायल अवस्था में झुंझुनू रेफर किया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. घायलों का इलाज जारी है.
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल के अनुसार नंगली सलेदी सिंह निवासी मयंक शर्मा (20) पुत्र नंदलाल शर्मा और भागीरथ (24) पुत्र किशनलाल रैबारी बाइक पर सवार होकर अपने गांव से खेतड़ी की ओर आ रहे थे. इस दौरान जब वह पावटा के पास पंहुचे तो सामने से आ रही गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी. हादसे में चार युवक घायल हो गए. सभी को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मयंक शर्मा और भागीरथ को मृत घोषित कर दिया. वहीं, टीबा बसई निवासी अनिकेत और नीरज को जसरापुर पीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रेफर कर दिया.
पढ़ें. चूरू के तारानगर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत पांच घायल - Road accident in Taranaga
नंगली सलेदी सिंह निवासी अरविंद जांगिड़ ने बताया कि मयंक और भागीरथ अपने परिवार में इकलौते थे. मयंक शर्मा राजोता की निजी फार्मेसी कालेज में बी फार्मेसी कर रहा था. भागीरथ खेतड़ीनगर में ठेका कंपनी में काम करता है. दोनों सुबह अपने गांव से खेतड़ी की ओर आ रहे थे. मयंक शर्मा तीन बहनों में सबसे छोटा था. भागीरथ के पिता खेती बाड़ी का काम करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.