ETV Bharat / state

कटिहार में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, मनिहारी गंगा घाट पर जल भरने जा रहे थे सभी - Road Accident In Katihar - ROAD ACCIDENT IN KATIHAR

KATIHAR BIKE ACCIDENT: कटिहार में दो बाइक में टक्कर हो गयी. इस भीषण टक्कर में चार युवक की मौत हो गयी. चारों बाइक सवार मनिहारी गंगा घाट जल भरने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार में बाइक की टक्कर में चार युवक की मौत
कटिहार में बाइक की टक्कर में चार युवक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 12:25 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार से दुखद घटना सामने आयी है. सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी. घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर कजरा के पास की है. दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. दो बाइक पर सवार ये युवक सावन की तीसरी सोमवारी पर मनिहारी गंगा घाट स्नान कर जल भरने गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

कटिहार में चार युवक की मौतः मृतकों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे. दूसरे बाइक पर दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं. स्थानीय राजू कुमार के अनुसार बताया कि बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरे घायल की सदर अस्पताल में हो गयी. एक अन्य युवक की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

कटिहार में घटना के बाद पहुंची पुलिस
कटिहार में घटना के बाद पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

पूर्व डिप्टी सीएम ने जताया शोकः मृतकों की पहचान कृष्णा राम और सूरज कुमार सिंह के रूप में हुई है. ये दोनों कटिहार के रहने वाले थे. पूर्णिया के सरसी के रहने वाले दो युवक के नाम का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी. दोनों के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.

"सुबह जल लाने के लिए मनिहारी जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो की अस्पताल में इलाज के दौरान होग गयी. कृष्णा राम और सूरज कुमार सिंह की मौत हुई है. पूणिया के रहने वाले की पहचान नहीं हुई है." -मृतक का बहनोई

घटना को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने घटना पर शोक जताया हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि "कटिहार के मनिहारी स्थित कुमारीपुर में शिवभक्त कावंरियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर अत्यंत ही पीड़ादायक है. पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं प्रकट करता हूं. स्थानीय प्रशासन से बात कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें."

यह भी पढ़ेंः

कटिहार: बिहार के कटिहार से दुखद घटना सामने आयी है. सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी. घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर कजरा के पास की है. दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. दो बाइक पर सवार ये युवक सावन की तीसरी सोमवारी पर मनिहारी गंगा घाट स्नान कर जल भरने गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

कटिहार में चार युवक की मौतः मृतकों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे. दूसरे बाइक पर दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं. स्थानीय राजू कुमार के अनुसार बताया कि बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरे घायल की सदर अस्पताल में हो गयी. एक अन्य युवक की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

कटिहार में घटना के बाद पहुंची पुलिस
कटिहार में घटना के बाद पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

पूर्व डिप्टी सीएम ने जताया शोकः मृतकों की पहचान कृष्णा राम और सूरज कुमार सिंह के रूप में हुई है. ये दोनों कटिहार के रहने वाले थे. पूर्णिया के सरसी के रहने वाले दो युवक के नाम का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी. दोनों के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.

"सुबह जल लाने के लिए मनिहारी जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो की अस्पताल में इलाज के दौरान होग गयी. कृष्णा राम और सूरज कुमार सिंह की मौत हुई है. पूणिया के रहने वाले की पहचान नहीं हुई है." -मृतक का बहनोई

घटना को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने घटना पर शोक जताया हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि "कटिहार के मनिहारी स्थित कुमारीपुर में शिवभक्त कावंरियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर अत्यंत ही पीड़ादायक है. पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं प्रकट करता हूं. स्थानीय प्रशासन से बात कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें."

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Aug 5, 2024, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.