ETV Bharat / state

करनाल में सड़क हादसा, आवारा पशु सामने आने के बाद दो कारों में टक्कर, एक की मौत, 10 घायल - Road accident in Karnal - ROAD ACCIDENT IN KARNAL

Road accident in Karnal: हरियाणा के करनाल जिले में दो कारों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए.

Road accident in Karnal
Road accident in Karnal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2024, 1:31 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के टिकरी गांव में रविवार को सड़क हादसा हो गया. NH-152 पर आवारा पशु सामने आने से दो कारों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि दस लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि टिकरी गांव के पास नेशनल हाईवे 152 पर अचानक से सामने आवारा पशु आने की वजह से 2 कारों की आपस में ब्रेक लगाते समय भिड़ंत हो गई.

करनाल में सड़क हादसा: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें पलट कर सड़क के नीचे खदानों में गिर गई. जिसकी वजह से दोनों कारों में सवार लगभग 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको पिहोवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. गांव टिकरी के ग्रामीण राकेश ने कहा कि नेशनल हाईवे 152 पर आए दिन आवारा पशुओं की वजह से हादसे होते रहते हैं.

दो कारों की टक्कर में एक की मौत: स्थानीय लोगों ने कहा कि नेशनल हाईवे पर आवारा पशु खड़े रहते हैं और यहां पर अंधेरा रहता है. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को आवारा पशु नहीं दिखाई देते और वो उनमें टकरा जाते हैं. जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर गांव में अंडरपास भी नहीं है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन से इस बारे में पहले भी कई बार बात की जा चुकी है, लेकिन फिर भी प्रशासन ने इसके ऊपर कोई संज्ञान नहीं लिया. जिसके चलते यहां पर हादसे से लगातार हो रहे हैं.

10 लोग घायल: पिहोवा थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी हॉस्पिटल में भिजवा दिया है. वहीं घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. जिनमें से कई लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर आज परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- करनाल में फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, चालक समेत 2 गंभीर, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा - karnal truck accident

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में डीएसपी के बेटे की मौत, संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकराई कार - Road accident in Rewari

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के टिकरी गांव में रविवार को सड़क हादसा हो गया. NH-152 पर आवारा पशु सामने आने से दो कारों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि दस लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि टिकरी गांव के पास नेशनल हाईवे 152 पर अचानक से सामने आवारा पशु आने की वजह से 2 कारों की आपस में ब्रेक लगाते समय भिड़ंत हो गई.

करनाल में सड़क हादसा: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें पलट कर सड़क के नीचे खदानों में गिर गई. जिसकी वजह से दोनों कारों में सवार लगभग 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको पिहोवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. गांव टिकरी के ग्रामीण राकेश ने कहा कि नेशनल हाईवे 152 पर आए दिन आवारा पशुओं की वजह से हादसे होते रहते हैं.

दो कारों की टक्कर में एक की मौत: स्थानीय लोगों ने कहा कि नेशनल हाईवे पर आवारा पशु खड़े रहते हैं और यहां पर अंधेरा रहता है. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को आवारा पशु नहीं दिखाई देते और वो उनमें टकरा जाते हैं. जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर गांव में अंडरपास भी नहीं है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन से इस बारे में पहले भी कई बार बात की जा चुकी है, लेकिन फिर भी प्रशासन ने इसके ऊपर कोई संज्ञान नहीं लिया. जिसके चलते यहां पर हादसे से लगातार हो रहे हैं.

10 लोग घायल: पिहोवा थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी हॉस्पिटल में भिजवा दिया है. वहीं घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. जिनमें से कई लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर आज परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- करनाल में फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, चालक समेत 2 गंभीर, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा - karnal truck accident

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में डीएसपी के बेटे की मौत, संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकराई कार - Road accident in Rewari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.