ETV Bharat / state

करनाल में सड़क हादसा: पिकअप का टायर बदल रहे ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत - Road accident in Karnal

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 27, 2024, 2:06 PM IST

Road accident in Karnal: तरावड़ी के शामगढ़ गांव में पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई.

Road accident in Karnal
Road accident in Karnal (Etv Bharat)

करनाल: तरावड़ी के शामगढ़ गांव में जीटी रोड पर सड़क हादसा हो गया. यहां पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे दोनों को मौत हो गई. ट्रक में सरिया लोड था. वारदात के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

करनाल में सड़क हादसा: जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 3 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि गांव शामगढ़ फ्लाईओवर के पास एक ट्रॉला चालक ने पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे ड्राइवर व क्लीनर को कुचल दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. ड्राइवर व क्लीनर दोनों के शव हुए बुरी तरह क्षत विक्षत अवस्था में पड़े थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ट्रक ने दो युवकों को कुचला: पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. शिनाख्त के बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. पिकअप गाड़ी लीची फल से भरी हुई है. उसका नंबर राजस्थान का है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप में सवार दोनों युवक चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. शामगढ़ गांव के पास पिकअप के टायर में पंचर हो गया.

शवों की नहीं हुई शिनाख्त: पंचर का पता चलने पर पिकअप चालक व क्लीनर दोनों ही गाड़ी का टायर बदलने लगे. इस दौरान पीछे से आ रहे सरिए से लोड़ ट्राला चालक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मारते हुए दोनों को कुचल दिया. जिसे दोनों की मौत हो गई. जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि आरोपी ड्राइवर अभी फरार चल रहा है. जल्द ही दोनों के शव की पहचान करके परिजनों को सूचित किया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के एलांते मॉल का टॉय ट्रेन हादसा मामला, कंपनी के दो पार्टनर गिरफ्तार - Elante Mall Chandigarh

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में सड़क हादसा: आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, एक की मौत, दो घायल - Road accident in Fatehabad

करनाल: तरावड़ी के शामगढ़ गांव में जीटी रोड पर सड़क हादसा हो गया. यहां पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे दोनों को मौत हो गई. ट्रक में सरिया लोड था. वारदात के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

करनाल में सड़क हादसा: जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 3 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि गांव शामगढ़ फ्लाईओवर के पास एक ट्रॉला चालक ने पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे ड्राइवर व क्लीनर को कुचल दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. ड्राइवर व क्लीनर दोनों के शव हुए बुरी तरह क्षत विक्षत अवस्था में पड़े थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ट्रक ने दो युवकों को कुचला: पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. शिनाख्त के बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. पिकअप गाड़ी लीची फल से भरी हुई है. उसका नंबर राजस्थान का है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप में सवार दोनों युवक चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. शामगढ़ गांव के पास पिकअप के टायर में पंचर हो गया.

शवों की नहीं हुई शिनाख्त: पंचर का पता चलने पर पिकअप चालक व क्लीनर दोनों ही गाड़ी का टायर बदलने लगे. इस दौरान पीछे से आ रहे सरिए से लोड़ ट्राला चालक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मारते हुए दोनों को कुचल दिया. जिसे दोनों की मौत हो गई. जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि आरोपी ड्राइवर अभी फरार चल रहा है. जल्द ही दोनों के शव की पहचान करके परिजनों को सूचित किया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के एलांते मॉल का टॉय ट्रेन हादसा मामला, कंपनी के दो पार्टनर गिरफ्तार - Elante Mall Chandigarh

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में सड़क हादसा: आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, एक की मौत, दो घायल - Road accident in Fatehabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.