जींद: जिले में रफ्तार कहर बन बरप रहा है. यहां तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. संबंधित थान क्षेत्रों में वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पहला हादसा: जींद जिले के दनौदा कलां गांव के नरेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह गांव के ही संदीप, विजय के साथ गाड़ी से रिश्तेदारी में गांव सैमन गया हुआ था. वापसी के दौरान गांव नेहरा के पास से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके बाद उनकी गाड़ी पेड़ से जा टकराई. हादसे में तीन लोगों को चोटें आई. घटना का अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने तीनों को नागरिकों को नरवाना अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया.
दूसरा हादसा: जिले के गांव दरौलीखेड़ा निवासी अनिल रोडवेज में परिचालक के पद पर काम करता था. वह डयूटी खत्म कर गांव डूमरखां बस अड्डे पर सड़क को पार कर रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया. गंभीर हालात में अनिल को नागरिक अस्पताल नरवाना ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
तीसरा हादसा: गांव खेडी मसानिया निवासी मंदीप नरवाना बाइक से घर वापस लौट रहा था. फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. कार चालक की पहचान टोहाना निवासी शुगन के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल मदीप को हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के चचेरे भाई प्रदीप ने पुलिस को बताया कि मनदीप के घर दो दिन पहले बेटा पैदा हुआ है. शहर थाना नरवाना पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर कार चालक शगुन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: नूंह के 2 ट्रक ड्राइवरों समेत क्लीनर की सड़क हादसे में मौत, दो आग लगने से जिंदा जले
ये भी पढ़ें: हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा, दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में लगी आग