जशपुर: जिले में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में 40 लोग घायल हो गए थे. इन घायलों में 11 लोग गंभीर थे, जिन्हें बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए रेफर किया गया था. इन घायलों से मिलने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बगीचा एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
एसपी ने दिया आश्वासन: पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों से मुलाकात की. उनका हाल-चाल जाना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "घायलों का इलाज चल रहा है. सभी की हालत में सुधार हो रहा है. घायलों को दवाइयां दी गई है. लगातार उनकी जांच की जा रही है. सभी घायलों के खाने की भी व्यवस्था की गई. शासन की ओर से घायलों को पूरी मदद की जा रही है. एसडीएम, तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ सहित डॉक्टरों की टीम लगी हुई है." पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने घायलों से भी बातचीत की. घायलों को सहायता आदि मुहैया कराने का आश्वासन दिया. साथ ही अगर इलाज में कोई लापरवाही बरती गई तो उस पर भी कार्रवाई की बात कही है.
ऐसे हुआ हादसा:बता दें कि गुरुवार देर रात कलिया गांव से 40 लोग एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छिछली गांव गए थे. कार्यक्रम के बाद सभी पिकअप में बैठकर वापस आ रहे थे. सन्ना के पास मैनाघाट में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में सभी लोगों को चोटें आई हैं. 11 लोगों को ज्यादा चोट लगी है. घायलों में महिला और पुरुष शामिल हैं. हादसे के बाद सभी को कलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं, जो लोग गंभीर रूप से घायल थे, उन 11 लोगों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर कर दिया गया.