ETV Bharat / state

चाकसू में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत, ग्रामीणों ने सड़क पर जलाए टायर - Road Accident - ROAD ACCIDENT

Road Accident in Jaipur : चाकसू के सांगानेर इलाके में शनिवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवती और एक किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर जाम लगा दिया.

ग्रामीणों ने सड़क पर जलाए टायर
ग्रामीणों ने सड़क पर जलाए टायर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 12:26 PM IST

चाकसू (जयपुर) : सांगानेर सदर इलाके के मीणा चौक में सरिए से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने शनिवार को एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवती और 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने वाटिका रोड मीणा चौक के पास अतिक्रमण को हटाने की मांग की. सूचना पर एडिशनल एसपी पारस जैन मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया.

हादसे की जगह पर मुख्य रूप से जांच होगी. जो सड़क के आसपास अतिक्रमण हैं, अवैध कट बने हैं, उनपर प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. : पारस जैन, एडिशनल एसपी

बताया जा रहा है कि वाटिका निवासी मोना शर्मा अपने पड़ोसी ओमप्रकाश के साथ बाइक से कॉलेज जा रही थी. मीणा चौक के पास पहुंचने पर सरिए से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और रास्ता जाम कर दिया. उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें. सिरोही में अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, 9 लोग घायल, 4 की हालत नाजुक - 9 Injured in Road Accident

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मीणा चौक में अवैध अतिक्रमण कर रखा है. यहां बेतरतीब तरीके से थड़ी-ठेले खड़े रहते हैं. इससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. उन्होंने मीणा चौक से अतिक्रमण हटाने की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर मामला शांत कराया. पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.

चाकसू (जयपुर) : सांगानेर सदर इलाके के मीणा चौक में सरिए से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने शनिवार को एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवती और 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने वाटिका रोड मीणा चौक के पास अतिक्रमण को हटाने की मांग की. सूचना पर एडिशनल एसपी पारस जैन मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया.

हादसे की जगह पर मुख्य रूप से जांच होगी. जो सड़क के आसपास अतिक्रमण हैं, अवैध कट बने हैं, उनपर प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. : पारस जैन, एडिशनल एसपी

बताया जा रहा है कि वाटिका निवासी मोना शर्मा अपने पड़ोसी ओमप्रकाश के साथ बाइक से कॉलेज जा रही थी. मीणा चौक के पास पहुंचने पर सरिए से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और रास्ता जाम कर दिया. उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें. सिरोही में अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, 9 लोग घायल, 4 की हालत नाजुक - 9 Injured in Road Accident

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मीणा चौक में अवैध अतिक्रमण कर रखा है. यहां बेतरतीब तरीके से थड़ी-ठेले खड़े रहते हैं. इससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. उन्होंने मीणा चौक से अतिक्रमण हटाने की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर मामला शांत कराया. पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.