हमीरपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के विवांर सरीला मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. परिवार के साथ जा रहे लोंगों की कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस सड़क दुर्घटना में एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि, दो महिलाओं सहित चार अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, हादसे में घायल हुई दोनों महिलाओं को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. सभी कानपुर से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरीला कस्बे के निवासी अहमद अली (50) की मंगलवार शाम बीमारी के चलते मौत हो गई थी. घटना की सूचना के बाद कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में निवास कर रहे मृतक के पुत्र बफाती अली और इनकी भाभी फाजिमा (22) पत्नी मिसबलिक हक और उनकी साली चांदनी और साली का पुत्र जुबैद निवासी जुही नहरिया कार में सवार होकर सुबह तड़के सरीला कस्बे जा रहे थे. तभी, जलालपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी पलटते ही लोगों की चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़े-सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
गाड़ी पलटी हुई देखकर सभी ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी सरीला पहुंचाया. हादसे में उबैद (10) पुत्र बबलू जूही नहरिया की मौत हो गई. जबकि, बफाती (32) पुत्र अहमद अली निवासी सरीला चांदनी (24) फाजमा (22) कार चालक इसराइल (45) पुत्र अब्दुल निवासी जूही नहरिया घायल हो गए.
कार में रेहाना और बबलू भी सवार थे. उन्हें मामूली चोटें आई हैं. घायलों में बफाती और कार चालक इसराइल को गंभीर हालत में निजी गाड़ी से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. सीएचसी सरीला से डॉक्टरों ने चांदनी और फातिमा को उरई मेडिकल रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जलालपुर पुलिस सीएचसी सरीला पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जलालपुर इंस्पेक्टर बृजमोहन ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई है. हादसे में जुबैद (10) पुत्र बबलू जुबी नहरिया जो कि कानपुर का रहने वाला है. उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है.