गुमलाः जिला में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. युवा पीढ़ी आए दिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. शनिवार को तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वैन और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. एक ही बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक ने रांची के रिम्स में दम तोड़ दिया. शनिवार की शाम शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
इस घटना के विषय में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन युवक टोटो ग्राम से गुमला की ओर आ रहे थे. वहीं विपरित दिशा से एक पिकअप वैन तेज रफ्तार से आ रही थी. इसी बीच टोटो पेट्रोल पंप को पास दोनों की सीधी टक्कर हो गयी. पिकअप वैन बाइक सवार को रौंदते हुए वहां से फरार होने में सफल रही. इस हादस में दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि तीसरे युवक को इलाज के लिए रांची के रिम्स ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि केसीपरा ग्राम निवासी संजय टाइगर के घर में गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने तीनों युवक एक ही बाइक पर गये थे. लेकिन तीनों अचानक अपनी बाइक से टोटो ग्राम की ओर निकल गये. इस दुर्घटना में मारे गये युवकों में डाड़टोली ग्राम निवासी आदर्श गोप और अनुज गोप की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि केसीपरा ग्राम निवासी इंद्रजीत बड़ाइक की रिम्स में इलाज के दौरान शाम मौत हो गई.
इस हादसे की सूचना मिलते ही गुमला सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई दबंग पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. यहां पर दोनों युवकों के शव को सदर अस्पताल ले जाया गया. जिनका पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गुमला सदर थाना पुलिस मौके से फरार हुए अज्ञात पिकअप वैन की छानबीन शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई, हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
इसे भी पढ़ें- दुमका में सड़क दुर्घटनाः पुलिया की रेलिंग से टकराई बाइक, हादसे में चाचा भतीजा की मौत
इसे भी पढ़ें- खराब मौसम के कारण गहरे गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल