गया: बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय आक्रोशित हो गए. उन्होंने सड़क जाम करते हुए चालक की गिरफ्तारी की मांग की. इधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
गया के बेलागंज थाना क्षेत्र की घटना: मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में हुआ. जहां बेलाडीह महादलित टोला की रहने वाली वैजयंती कुमारी अपने एक साल के मासूम बेटे के साथ खेत में काम करने जा रही थी. इसी बीच रोड क्रॉस करने के दौरान नीमचक गांव के पास तेज रफ्तार काले रंग के स्कॉर्पियो ने दोनों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, तो सभी मौके पर पहुंचने लगे. घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. गया-पटना मार्ग के जाम होने से वाहनों की कतारें लग गई है. मृतकों में वैजयंती देवी और उसका एक साल का मासूम पुत्र शामिल है.
जाम हटाया में लगी बेलागंज पुलिस: वहीं, घटना की जानकारी के बाद बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस की टीम आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल गया- पटना मार्ग को लोगों ने जाम कर रखा है. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में नहीं ले सकी है. इधर, पुलिस के अनुसार घटना में महिला और उसके मासूम बच्चे की मौत हुई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. फिलहाल सड़क जाम को हटाया जा रहा है.
इसे भी पढ़े- Road Accident In Rohtas: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में पलटी, पिकनिक मनाकर लौट रहे 5 दोस्तों में से एक की मौत