फिरोजाबाद: जिले में शनिवार को नेशनल हाइवे पर वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर एक ट्रस से टकरा गई. इस हादसे में 20 यात्री घायल हुए है.चार घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. माना जा रहा है, कि बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. बस नोएडा से विधूना जा रही थी.
घटना सिरसागंज इलाके में नेशनल हाइवे पर ओवरब्रिज के निकट हुयी.नोएडा से विधूना जा रही वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक से टकरा गयी. हादसा शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ. बस के ट्रक से टकराते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी. एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही सिरसागंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है.
इसे भी पढ़े-मेरठ में कैंटर और बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत और एक अन्य घायल
चार यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.यह सभी लोग अलग-अलग स्थानों के रहने वाले है.जो लोग गंभीर रूप से घायल है उनके नाम जगराम निवासी विधूना, अमन यादव निवासी कानपुर, हरीश निवासी करहल मैनपुरी, वीरेंद्र निवासी फफूंद औरैया है.
इस मामले में थाना प्रभारी सिरसागंज बैजनाथ सिंह का कहना है, कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी.घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई की जायेगी.