फतेहपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है. जहां तेज रफ्तार कार तांगे से टकराकर पलट गई. कार पलटने से कार में सवार 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात कार में सवार होकर एक परिवार लखनऊ से जनपद बांदा शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. तभी तेज रफ्तार कार की जनपद फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज के पास कच्ची ईंट लादकर भट्ठे जा रहे तांगे से टक्कर हो गई. इसके बाद तेज रफ्तार कार पलट गई. कार में पति-पत्नी बच्चे समेत 8 लोग सवार थे. जिसमें तीन महिलाएं, चार बच्चे और एक पुरूष शामिल है.
इसे भी पढ़े-पीलीभीत में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत - Road Accident In Pilibhit
सूचना के बाद मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कड़ी मशक्कत कर कार से बाहर निकाला. इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में शामिल रविन्द्र कुमार की पत्नी सीमा लखनऊ में ड्यूटी करती हैं. रविन्द्र बहन की शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ से जनपद बांदा जिले के मटोंघ के पास लोहरा गांव जा रहा थे. कार में 10 साल का बेटा डोलू और राज (15), साधना (34), समर (12), यशिका (4), अरविंद सिंह (35) की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने सभी को कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया.
जिला अस्पताल के डॉ.अभिषेक सिंह ने कहा, कि हमारे पास गंभीर अवस्था में 8 घायल आए थे. सभी घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़े-नेपाल घूमकर लौट रहे परिवार की कार अचानक पेड़ से टकराई, हादसे में दो की मौत, 10 घायल - Road Accident In Balrampur