फतेहाबाद: जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार रात हुए भीषण हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पहला हादसा फतेहाबाद के जाखल इलाके का है. यहां कार और पिकअप के टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, भट्टू कलां क्षेत्र में भी एक गाड़ी पेड़ से जा टकराई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. हादसे में घायलों का इलाज जारी है.
कार और पिकअप के टक्कर : फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक म्योन कला निवासी कुलदीप और बंटी दोनों रिश्ते में भाई थे. रात करीब 11 बजे उनका जीजा जाखल पहुंचा, जिसे बस स्टैंड से लेने के लिए दोनों कार से जाखल पहुंचे. कार कुलदीप चला रहा था. रिश्तेदार को लेकर वे वापस गांव के लिए निकल पड़े. जब वे जाखल-कुलां रोड पर ओवरब्रिज से नीचे उतर रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप की लाइट आंखों पर पड़ने से कुलदीप की आंखें चौंधिया गई और कार पिकअप से जा टकराई.
दो युवकों की मौत:हादसे में कुलदीप और बंटी दोनों युवकों की मौत हो गई. जबकि उनका रिश्तेदार सुनील बाल बाल बच गया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. दोनों वाहनों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं, दुर्घटना के बाद जाखल गांव में शोक की लहर है. मृतकों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
पेड़ से टकराई वाहन: दूसरी घटना फतेहाबाद के भट्टू कलां की है. यहां शुक्रवार शाम एक गाड़ी पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक घायल हो गया. पेड़ से टकराने के कारण कार पूरी तरह पिचक गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने गाड़ी को पेड़ से बाहर निकाल कर तीनों लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल तीसरे का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 3 माह के बच्चे की मौत, दो गंभीर