ETV Bharat / state

दुखद! डोली की जगह उठी दुल्हन की अर्थी, मंदिर जाते वक्त कार ट्रक से टकराई, तीन गंभीर रूप से घायल - Road Accident in Faridabad - ROAD ACCIDENT IN FARIDABAD

Road Accident in Faridabad: सोमवार को सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई. सोमवार की शाम को ही युवती की शादी होनी थी. जिस घर से युवती की डोली उठनी थी. वहां दुल्हन की अर्थी उठी.

Road Accident in Faridabad
Road Accident in Faridabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 23, 2024, 6:44 AM IST

फरीदाबाद: सोमवार को हरियाणा के फरीदाबाद में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में अंकिता नाम की युवती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सोमवार को ही युवती की शादी होनी थी. शादी से पहले वो पूजा पाठ करने के लिए अपने भाई और सहेली के साथ मंदिर जा रही थी. रास्ते में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. हादसे में युवती के दो भाई और उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में युवती की मौत: घटना फरीदाबाद के विनय नगर इलाके की है. अंकिता के मौसा मिथलेश कुमार ने बताया कि सुमंकित, उसका चचेरा भाई निशांत कुमार और उसकी सहेली अंकिता की चाची के घर विनय नगर से शादी से पहले हिंदू रीति रिवाज के तहत होने वाली पूजा पाठ करने के लिए मंदिर जा रहे थे. सेक्टर 37 बाइपास रोड पर खड़े ट्रक में उनकी कार टकरा गई. जिसके चलते कार सवार चारों लोग घायल हो गए.

तीन गंभीर रूप से घायल: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से भी घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां अंकिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी सभी घायलों को दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. अंकिता के चाचा सियाराम सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी अंकिता की शादी होनी थी. अंकिता अपने माता-पिता के साथ मोल्डबंद में रहती थी.

परिवार में मातम: अंकिता एक मुथूट फाइनेंस कंपनी में काम करती थी. वो लोग मूल रूप से बिहार के जिला वैशाली के रहने वाले हैं, लेकिन अंकिता की सड़क हादसे में मौत हो गई. फिलहाल अंकिता के शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. इस दर्दनाक घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, जम्मू कश्मीर से किया गया था शिफ्ट - Sunariya Jail Pak Prisoner Suicide

ये भी पढ़ें- पल्लेदार ने उधार पैसा ना लौटाने के लिए ठेकेदार को कुल्हाड़ी से काट डाला, मृतक यूपी का रहने वाला - Murder in Ambala Cantt

फरीदाबाद: सोमवार को हरियाणा के फरीदाबाद में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में अंकिता नाम की युवती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सोमवार को ही युवती की शादी होनी थी. शादी से पहले वो पूजा पाठ करने के लिए अपने भाई और सहेली के साथ मंदिर जा रही थी. रास्ते में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. हादसे में युवती के दो भाई और उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में युवती की मौत: घटना फरीदाबाद के विनय नगर इलाके की है. अंकिता के मौसा मिथलेश कुमार ने बताया कि सुमंकित, उसका चचेरा भाई निशांत कुमार और उसकी सहेली अंकिता की चाची के घर विनय नगर से शादी से पहले हिंदू रीति रिवाज के तहत होने वाली पूजा पाठ करने के लिए मंदिर जा रहे थे. सेक्टर 37 बाइपास रोड पर खड़े ट्रक में उनकी कार टकरा गई. जिसके चलते कार सवार चारों लोग घायल हो गए.

तीन गंभीर रूप से घायल: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से भी घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां अंकिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी सभी घायलों को दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. अंकिता के चाचा सियाराम सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी अंकिता की शादी होनी थी. अंकिता अपने माता-पिता के साथ मोल्डबंद में रहती थी.

परिवार में मातम: अंकिता एक मुथूट फाइनेंस कंपनी में काम करती थी. वो लोग मूल रूप से बिहार के जिला वैशाली के रहने वाले हैं, लेकिन अंकिता की सड़क हादसे में मौत हो गई. फिलहाल अंकिता के शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. इस दर्दनाक घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, जम्मू कश्मीर से किया गया था शिफ्ट - Sunariya Jail Pak Prisoner Suicide

ये भी पढ़ें- पल्लेदार ने उधार पैसा ना लौटाने के लिए ठेकेदार को कुल्हाड़ी से काट डाला, मृतक यूपी का रहने वाला - Murder in Ambala Cantt

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.