एटा: एटा में शनिवार को सड़क हादसा हो गया. इसमें एक वाहन की टक्कर से सब इंस्पेक्टर नरेश पाल सिंह की मौत हो गयी. मिरहची थानाध्यक्ष केके लोधी ने कहा कि शनिवार रात को दरोगा नरेश पाल सिंह (59 वर्ष) को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. उनको मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सब इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस हमकमे में शोक का माहौल है.
एटा जिले के मिरहची कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक नरेश पाल सिंह को एक अज्ञात वाहन ने शनिवार देर रात रौंद दिया. वो बाइक पर सवार थे. टक्कर लगने से वो गंम्भीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही मिरहची थाने के सिपाही मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल उपनिरीक्षक को एटा के मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया. वहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी.
पुलिस ने दुर्घटना की सूचना उपनिरीक्षक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है दरोगा नरेश पाल सिंह वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे. देर रात वह मोटर साइकिल से सवार होकर थाने की ओर जा रहे थे. अचानक सामने से तेज रफ्तार वाहन ने उनको रौंद दिया. इसके बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. प्राथमिक उपचार के दारौन उनकी मौत हो गयी.
मिरहची थानाध्यक्ष केके लोधी ने कहा कि रात्रि में उपनिरीक्षक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया था. सुबह परिजनों को सब इंस्पेक्टर नरेश पाल सिंह शव सौंप दिया गया. परिजन शव पैतृक गांव ले गए हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: लुट गया 'रावण': बिना जलाए पुतले पर टूटी पब्लिक, खींचतान, 10 मिनट में नामोनिशान गायब, देखें VIDEO