चित्तौड़गढ़ : निंबाहेड़ा प्रतापगढ़ मार्ग पर शनिवार रात्रि एक बड़ा हादसा सामने आया. कंटेनर और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इस दौरान कंटेनर चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन ट्रैक्टर चालक जिंदा जल गया. वहीं, ट्रैक्टर का खलासी भी बुरी तरह से झुलस गया. उसे निंबाहेड़ा के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में ये दुर्घटना घटित हुई.
ट्रैक्टर चालक और खलासी कल्याणपुरा, निंबाहेड़ा मे ईटों के भट्टे पर काम करते थे और ईटें खाली कर लौट रहे थे. सामने से आते कंटेनर से टक्कर हो गई और कंटेनर के डीजल टैंक में घर्षण के चलते भयंकर विस्फोट के साथ आग लग गई. कंटेनर चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन डर के मारे दोनों ही भाग खड़े हुए. ट्रैक्टर चालक जिंदा जल गया और खलासी की हालत गंभीर है. फिलहाल, कंटेनर चालक और खलासी का पता लगाया जा रहा है. : शंकर लाल, सहायक पुलिस उप निरीक्षक
आग में जिंदा जला ट्रैक्टर ड्राइवर : सहायक पुलिस उप निरीक्षक शंकर लाल ने बताया कि निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी मार्ग पर मढ़ढा गांव से आगे एस्सार पेट्रोल पंप के पास एक ट्रेलर और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. भयंकर विस्फोट के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर ग्रामीण एवं राहगीर एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के खलासी को निकाला गया, लेकिन ड्राइवर को नहीं निकाला जा सका और वह जिंदा जल गया.
एमपी का रहने वाला था मृतक : खलासी की पहचान ईटों का भट्टा निंबाड़ा निवासी प्रकाश पुत्र रामलाल प्रजापत के रूप में की गई. उसे आनन-फानन में निंबाहेड़ा चिकित्सालय ले जाया गया. जेके सीमेंट और वंडर सीमेंट की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया. ट्रैक्टर चालक की रविवार सुबह मध्य प्रदेश निवासी के रूप में पहचान की गई है. उसके परिजनों को बुलाया गया है, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.