ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत, 3 घायल - भरतपुर में सड़क हादसा

भरतपुर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.

ETV BHARAT Bharatpur
सड़क हादसे में युवक की मौत (ETV BHARAT Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 2:18 PM IST

भरतपुर : जिले के बयाना के ब्रह्मबाद इलाके में बुधवार दोपहर को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बयाना कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. बाइक चला रहे नरेंद्र (25) की मौके पर ही मौत हो गई. युवक भीमनगर महावर कॉलोनी का निवासी था. हादसे में विजय कोली, रवि कोली और नितिन कोली घायल हुए हैं. सभी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और मजदूरी का काम करते हैं. हादसे के वक्त चारों ईंट खाली करने जा रहे थे.

पढ़ें. धौलपुर में डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत

घायल नितिन कोली ने बताया कि वो और उनके तीन साथी एक ही बाइक पर सवार होकर ब्रह्मबाद गांव की ओर जा रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बयाना सीएचसी पहुंचाया. नितिन और रवि की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

भरतपुर : जिले के बयाना के ब्रह्मबाद इलाके में बुधवार दोपहर को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बयाना कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. बाइक चला रहे नरेंद्र (25) की मौके पर ही मौत हो गई. युवक भीमनगर महावर कॉलोनी का निवासी था. हादसे में विजय कोली, रवि कोली और नितिन कोली घायल हुए हैं. सभी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और मजदूरी का काम करते हैं. हादसे के वक्त चारों ईंट खाली करने जा रहे थे.

पढ़ें. धौलपुर में डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत

घायल नितिन कोली ने बताया कि वो और उनके तीन साथी एक ही बाइक पर सवार होकर ब्रह्मबाद गांव की ओर जा रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बयाना सीएचसी पहुंचाया. नितिन और रवि की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.