ETV Bharat / state

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Road Accident In Bettiah: बेतिया में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा कि छात्र को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.

Road Accident In Bettiah
मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र को तेज रफ्तार बस ने रौंदा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 3:51 PM IST

बेतिया: बिहार में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. ऐसे में बेतिया में समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए घर से निकले एक छात्र को बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर हुआ है. जहां मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की बस की ठोकर लगने से मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान सिरसिया के नौगांवा निवासी नंदकिशोर मिश्र के 20 वार्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई हैं.

बाइक से परीक्षा देने जा रहा था: बताया जा रहा कि सिरसिया के नौगांवा निवासी नंदकिशोर मिश्र का पुत्र प्रदीप कुमार बाइक से परीक्षा देने बेतिया जा रहा था. तभी बेतिया-लौरिया रोड के मिश्रौली के समीप बेतिया की ओर जा रही तेज रफ़्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे 20 वर्षीय प्रदीप कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं, बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया. इस बीच घंटों बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है.

रोहतास में भी हुआ हादसा: बता दें कि बिहार के रोहतास जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को सासाराम के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा कि मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे तीनों बाइक सवार छात्रों की बस से टक्कर हो गई थी.

इसे भी पढ़े- रोहतास में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को अनियंत्रित बस ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

बेतिया: बिहार में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. ऐसे में बेतिया में समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए घर से निकले एक छात्र को बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर हुआ है. जहां मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की बस की ठोकर लगने से मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान सिरसिया के नौगांवा निवासी नंदकिशोर मिश्र के 20 वार्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई हैं.

बाइक से परीक्षा देने जा रहा था: बताया जा रहा कि सिरसिया के नौगांवा निवासी नंदकिशोर मिश्र का पुत्र प्रदीप कुमार बाइक से परीक्षा देने बेतिया जा रहा था. तभी बेतिया-लौरिया रोड के मिश्रौली के समीप बेतिया की ओर जा रही तेज रफ़्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे 20 वर्षीय प्रदीप कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं, बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया. इस बीच घंटों बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है.

रोहतास में भी हुआ हादसा: बता दें कि बिहार के रोहतास जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को सासाराम के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा कि मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे तीनों बाइक सवार छात्रों की बस से टक्कर हो गई थी.

इसे भी पढ़े- रोहतास में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को अनियंत्रित बस ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.