बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेज रफ्तार के कारण एक बार फिर तीन युवकों को अपनी जान गवानी पड़ी है. मामला देहात थाना क्षेत्र के बहराइच, बलरामपुर राष्ट्रीय मार्ग का है, जहां बीती देर रात अनियंत्रित मोटर साइकिल सवार युवकों की ट्रैक्टर ट्राॅली से टकराकर मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
देर रात हुआ हादसा : पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर बृजनंद राय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर रात करीब 1 बजे रचोड़ा मोड़ के पास श्रावस्ती की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राॅली आ रही थी, तभी पीछे से आ रहे विजय पाल (18), अंकित कुमार (22) व विष्णु पांडे (17) निवासी चकवा की मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राॅली से भिड़ गई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीन युवकों की मौत से पसरा मातम : पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर बृजनंद राय ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है की तीनों युवक पास के बाजार गए थे. गांव वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है. एक गांव में तीन युवकों की मौत से मातम पसरा हुआ है. वहीं, मृतकों के परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.