बालोद : जिले के ग्राम सनौद के काली मंदिर के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक अज्ञात वाहन की ठोकर मारने की वजह स्कूल से घर जा रहे एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बाईक सवार दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए धमतरी के डीसीएच अस्पताल लाया गया है.
अज्ञात वाहन ने छात्रों को मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक, बालोद जिले के अरमरीकला आत्मानंद स्कूल से छात्र उज्जवल साहू और खेमेन्द्र कतलाम छुट्टी होने पर घर जा रहे थे. उसी दौरान दोनों बाइक सवार स्टूडेंट को ग्राम सनौद काली मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटनास्थल पर मौजूद किसानों ने बताया कि बाइक सवार बच्चे स्कूल से आ रहे थे और ट्रक दूसरे तरफ से जा रहा था. सनौद के काली मंदिर के पास ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने बाइक सवार बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद बच्चों को अस्पताल लाया गया, लेकिन एक बच्चा उज्जवल साहू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि खेमेंद्र का इलाज जारी है : मृतिका का परिजन
हादसे में एक छात्र की मौत : घटना के बाद राहगीरों की मदद से दोनों घायल छात्रों को धमतरी के डीसीएच अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उज्जवल साहू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक अन्य छात्र खेमेन्द्र कतलाम गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सनौद निवासी उज्जवल साहू कक्षा दसवीं और खेमेन्द्र कतलाम कक्षा छठवीं का छात्र है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि ओवरटेक करने के दौरान यह पूरा हादसा हुआ है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते में भूंसा गाड़ी की वजह से आने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आए दिन बड़े वाहनों की वजह से यहां हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने सनौद थाना की पुलिस पर भी बड़े वाहनों या तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.