ETV Bharat / state

अनूपगढ़ में ट्रक से जा टकराई कार, हादसे में तीन युवकों की मौत - अनूपगढ़ में सड़क हादसा

Road accident in Anupgarh, अनूपगढ़ में एक कार आगे चल रही ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई.

Road accident in Anupgarh
Road accident in Anupgarh
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 10:45 AM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

अनूपगढ़. जिले के घड़साना में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही कार ट्रक में जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं. सोमवार को शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.

शादी समारोह में जा रहे थे युवक : घड़साना पुलिस थाना के एसआई रामसिंह मीणा ने बताया कि यह सड़क हादसा नई मंडी घड़साना के पास नेशनल हाईवे भारत माला सड़क पर चक 7 एमडी के पास हुआ. उन्होंने बताया कि रविवार रात तीन युवक कार में सवार होकर रावलामंडी के चक 13 डीओएल में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में जा रहे थे. इस दौरान आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया और कार ट्रक में जा टकराई.

पढ़ें. जैसलमेर में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

उन्होंने बताया कि ट्रक में गवार भरा हुआ था और पदमपुर साइड से बीकानेर की ओर जा रहा था. हादसे में रविंदर कुमार निवासी लिखमीसर, सुभाष कुमार निवासी रावतसर और अजय कुमार निवासी तीन एमएसडी की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिस पर घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो के शवों को मोर्चरी में रखवाया. तीनों मृतकों के परिजन घड़साना पहुंच गए हैं. सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसा इतना भयंकर था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

अनूपगढ़. जिले के घड़साना में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही कार ट्रक में जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं. सोमवार को शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.

शादी समारोह में जा रहे थे युवक : घड़साना पुलिस थाना के एसआई रामसिंह मीणा ने बताया कि यह सड़क हादसा नई मंडी घड़साना के पास नेशनल हाईवे भारत माला सड़क पर चक 7 एमडी के पास हुआ. उन्होंने बताया कि रविवार रात तीन युवक कार में सवार होकर रावलामंडी के चक 13 डीओएल में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में जा रहे थे. इस दौरान आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया और कार ट्रक में जा टकराई.

पढ़ें. जैसलमेर में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

उन्होंने बताया कि ट्रक में गवार भरा हुआ था और पदमपुर साइड से बीकानेर की ओर जा रहा था. हादसे में रविंदर कुमार निवासी लिखमीसर, सुभाष कुमार निवासी रावतसर और अजय कुमार निवासी तीन एमएसडी की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिस पर घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो के शवों को मोर्चरी में रखवाया. तीनों मृतकों के परिजन घड़साना पहुंच गए हैं. सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसा इतना भयंकर था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.