अमेठी : यूपी के अमेठी में ओवरस्पीड वाहन पिता-पुत्र को रौंदते हुए आगे निकल गया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना करने वाला चालक वाहन समेत भाग गया है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है.
मामला कमरौली थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रोड नंबर 2 का है. शनिवार सुबह शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर फर्शी गांव का रहने वाला रंजीत अपने पिता रामबरन यादव (58) के साथ दवा लेने कमरौली थाना क्षेत्र के सूर्या हॉस्पिटल जा रहा था.
रोड नंबर 2 के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों के मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही कमरौली एसओ अभिनेष कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.
एसएचओ कमरौली अभिनेष कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे हादसा हुआ था. हादसे में दवा लेने जा रहे पिता-पुत्र की मौत हुई है.
दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा करने वाले वाहन और चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, दो की मौत और एक घायल