जमुआ,गिरिडीहः झारखंड में बढ़ते ठंड के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ा है. ऐसे धुंध में दुर्घटना का खतरा बना रहता है. गिरिडीह के जमुआ में कोहरे के कारण ऐसा एक हादसा हुआ है लेकिन गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
दरअसल, सोमवार देर रात कोलकाता से बिहार के लखीसराय जा रही एक मालवाहक पिकअप वैन धुंध के कारण पलट गई. मालवाहक सड़क किनारे तालाब में पलटा है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ये दुर्घटना चतरो (पथराटांड़)-बेंगाबाद सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी स्थित सरयू अहरी में हुई. गनीमत है कि तालाब में पानी की गहराई अधिक नहीं थी अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
इस हादसे को लेकर पिकअप वैन के चालक राहुल प्रसाद ने बताया कि वे कोलकाता से फूलगोभी लेकर बिहार के लखीसराय जा रहे थे. रात में कोहरा अधिक रहने व एक अन्य वाहन के द्वारा चकमा दे दिए जाने की वजह से पिकअप वैन का संतुलन बिगड़ गया. जिससे उसकी गाड़ी सड़क किनारे स्थित तालाब में पलट गई. हालांकि इस दौरान वह तालाब के पानी में कूदने में कामयाब रहा. इस वजह से उसकी जान बच गई.
पुलिस ने वाहन को किया जब्त
इस हादसे को लेकर ग्रामीणों के द्वारा मालवाहक पिकअप के तालाब में गिरने की सूचना दी गयी. जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना के सब-इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव महेशियादिघी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद में हाइड्रा मशीन लगाकर पिकअप वैन को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की वजह कोहरा बताया जा रहा है. आगे इस मामले की जांच हो रही है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के हत्यारिन मोड़ पर बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, लगभग 20 लोग घायल
इसे भी पढ़ें- गढ़वा से गुजरात जा रहे मजदूरों से भरा ऑटो रिक्शा पलटा, एक की मौत, कई घायल
इसे भी पढ़ें- गुमला में सड़क हादसाः दो बाइक की टक्कर में 2 की मौत, तीन घायल