ETV Bharat / state

CM योगी के कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर RLD ने जताई नाराजगी, लिखा पत्र - RLD expressed displeasure with bjp

RLD expressed displeasure with bjp: राष्ट्रीय लोकदल ने18 सितंबर को सीएम योगी के कार्यक्रम में ना बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है. राष्ट्रीय लोकदल के माइनॉरिटी विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखकर आगे गठबंधन में बराबरी की सहभागिता का हवाला देते हुए आमंत्रित करने की बात कही है.

CM योगी के कार्यक्रम में RLD नेताओं को नहीं बुलाने पर आरएलडी की नाराजगी
CM योगी के कार्यक्रम में RLD नेताओं को नहीं बुलाने पर आरएलडी की नाराजगी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2024, 7:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राष्ट्रीय लोकदल के माइनॉरिटी विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद में कार्यक्रम था. मंच पर गाजियाबाद के लोकसभा सांसद, पूर्व सांसद और स्थानीय जनप्रतिनिधि दिखाई दिए. पार्टी पदाधिकारी समेत सरकार के मंत्री भी मंच पर दिखे. इंद्रीजीत सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी को कार्यक्रम में आमंत्रित न करने पर नाराजगी जाहिर की है.

माइनॉरिटी विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल की साझेदारी है. सीएम योगी गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. मंच पर राष्ट्रीय लोकदल का कोई भी नेता नहीं दिखाई दिया. इंद्रजीत ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष को औपचारिक तौर पर निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ. जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से बातचीत करने पर यह जानकारी मिली. पूरे प्रकरण की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को एक्स पर ट्वीट के माध्यम से दी गई है.

सीएम योगी को संबोधित करते हुए पत्र में इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अब आगे कोई भी बड़ा कार्यक्रम होगा, जब तक यूपी में उप चुनाव नहीं हो जाते. इसमें आप स्वयं (मुख्यमंत्री) या आपके मंत्री कार्यक्रम करेंगे उसमें राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं को जातिगत समीकरण बनाते हुए मंच पर भागीदारी देने की मांग की है. इंद्रजीत ने पत्र में कहा कि आगामी उपचुनाव गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. हम लोग पटल पर काम कर रहे हैं और करना भी चाहते हैं.

वहीं, दूसरे लोग हमारे किए हुए कार्यों से ईर्ष्या रखते हुए उसमें कमी निकालने का प्रयास कर रहे हैं और समाज को भ्रमित करके जहर घोलने का काम करते हैं. जब हम मिलकर किसी लड़ाई को लड़ेंगे तो मुझे नहीं लगता हम 10 में से कम से कम 8 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. हमे अपने सहयोगियों को बराबर का सम्मान देना होगा. अगर हमको लड़ाई जितनी है.

ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर सियासत गर्म! दुकानों के नेम प्लेट पर BJP को कांग्रेस ने घेरा

इंद्रजीत का कहना है कि पार्टी का कार्यकर्ता सम्मान चाहता है. यदि पार्टी के कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा तो वह दोगुनी ताकत से जमीनी स्तर पर काम करेगा. जिसका सीधा फायदा आगामी उपचुनाव में गठबंधन को मिलेगा. प्रत्येक कार्यकर्ता सम्मान और समाज सेवा के लिए ही राजनीति करता है.

ये भी पढ़ें : आरएलडी युवा इकाई का पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, सीएम योगी के नाम दिया ज्ञापन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राष्ट्रीय लोकदल के माइनॉरिटी विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद में कार्यक्रम था. मंच पर गाजियाबाद के लोकसभा सांसद, पूर्व सांसद और स्थानीय जनप्रतिनिधि दिखाई दिए. पार्टी पदाधिकारी समेत सरकार के मंत्री भी मंच पर दिखे. इंद्रीजीत सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी को कार्यक्रम में आमंत्रित न करने पर नाराजगी जाहिर की है.

माइनॉरिटी विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल की साझेदारी है. सीएम योगी गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. मंच पर राष्ट्रीय लोकदल का कोई भी नेता नहीं दिखाई दिया. इंद्रजीत ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष को औपचारिक तौर पर निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ. जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से बातचीत करने पर यह जानकारी मिली. पूरे प्रकरण की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को एक्स पर ट्वीट के माध्यम से दी गई है.

सीएम योगी को संबोधित करते हुए पत्र में इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अब आगे कोई भी बड़ा कार्यक्रम होगा, जब तक यूपी में उप चुनाव नहीं हो जाते. इसमें आप स्वयं (मुख्यमंत्री) या आपके मंत्री कार्यक्रम करेंगे उसमें राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं को जातिगत समीकरण बनाते हुए मंच पर भागीदारी देने की मांग की है. इंद्रजीत ने पत्र में कहा कि आगामी उपचुनाव गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. हम लोग पटल पर काम कर रहे हैं और करना भी चाहते हैं.

वहीं, दूसरे लोग हमारे किए हुए कार्यों से ईर्ष्या रखते हुए उसमें कमी निकालने का प्रयास कर रहे हैं और समाज को भ्रमित करके जहर घोलने का काम करते हैं. जब हम मिलकर किसी लड़ाई को लड़ेंगे तो मुझे नहीं लगता हम 10 में से कम से कम 8 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. हमे अपने सहयोगियों को बराबर का सम्मान देना होगा. अगर हमको लड़ाई जितनी है.

ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर सियासत गर्म! दुकानों के नेम प्लेट पर BJP को कांग्रेस ने घेरा

इंद्रजीत का कहना है कि पार्टी का कार्यकर्ता सम्मान चाहता है. यदि पार्टी के कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा तो वह दोगुनी ताकत से जमीनी स्तर पर काम करेगा. जिसका सीधा फायदा आगामी उपचुनाव में गठबंधन को मिलेगा. प्रत्येक कार्यकर्ता सम्मान और समाज सेवा के लिए ही राजनीति करता है.

ये भी पढ़ें : आरएलडी युवा इकाई का पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, सीएम योगी के नाम दिया ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.