ETV Bharat / state

झारखंड-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेगी RLD; अक्टूबर में करेगी बड़ा सम्मेलन, J&K में उतारे 12 प्रत्याशी - RLD Election Plan

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 3:16 PM IST

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक नाथ त्यागी ने कहा कि पार्टी सभी प्रदेशों में अपने विस्तार करने के प्लान पर लग गई है. कश्मीर में 12 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है, उत्तराखंड में 27 अक्टूबर को होगा सम्मेलन.

Etv Bharat
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक नाथ त्यागी. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए पार्टी ने इन दोनों राज्यों में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी इन दोनों ही राज्यों में अक्टूबर में सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. यह जानकारी आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने शनिवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.

हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि रालोद भाजपा के साथ गठबंधन में झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी या अकेले. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के समय रालोद भाजपा के एनडीए में शामिल हो गई थी. रालोद ने साथ चुनाव लड़कर यूपी की 2 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था.

आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी प्रदेश कार्यालय में अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में इसी महीने 27 तारीख को एक सम्मेलन का आयोजन कर अपने विस्तार को आगे बढ़ाएगी.

पार्टी किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही है. हम इसी के तहत पार्टी का विस्तार पूरे देश में करने जा रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पार्टी लगातार अपने संगठन ढांचे को मजबूत कर रही है. आज भी पार्टी में निष्ठा दिखाते हुए लोकल के प्रदेश अध्यक्ष और बहुजन समाज पार्टी पूर्व विधायक सहित दर्जन लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है.

त्रिलोक त्यागी ने कहा कि पार्टी हरियाणा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारी है, पर कश्मीर चुनाव में हम 12 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में झारखंड और महाराष्ट्र राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसके लिए चुनावी प्रक्रिया को तेज करने के लिए इन दोनों राज्यों में अक्टूबर माह में पार्टी की तरफ से एक बड़े सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के साथ बातचीत का दौर चल रहा है. हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. चुनाव हम नल के निशान पर या फूल के निशान पर लड़ते हैं यह भी आने वाले समय में पता चलेगा.

त्रिलोक त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी अल्पसंख्यक, किसानों के हितों के लिए सदैव लड़ती रही है. अल्पसंख्यकों के हितों के लिए उनके मांगों को हम मजबूती से हर जगह उठाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि सावन के मौके पर मुजफ्फरनगर में नाम लिखने का जो आदेश उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुआ था, उसका सबसे पहले विरोध आरएलडी ने ही किया था. उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक सुनियोजित तरीके से गलत प्रचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है, इसे मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण'; सीएम योगी का गोरखपुर में बड़ा बयान

लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए पार्टी ने इन दोनों राज्यों में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी इन दोनों ही राज्यों में अक्टूबर में सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. यह जानकारी आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने शनिवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.

हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि रालोद भाजपा के साथ गठबंधन में झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी या अकेले. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के समय रालोद भाजपा के एनडीए में शामिल हो गई थी. रालोद ने साथ चुनाव लड़कर यूपी की 2 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था.

आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी प्रदेश कार्यालय में अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में इसी महीने 27 तारीख को एक सम्मेलन का आयोजन कर अपने विस्तार को आगे बढ़ाएगी.

पार्टी किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही है. हम इसी के तहत पार्टी का विस्तार पूरे देश में करने जा रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पार्टी लगातार अपने संगठन ढांचे को मजबूत कर रही है. आज भी पार्टी में निष्ठा दिखाते हुए लोकल के प्रदेश अध्यक्ष और बहुजन समाज पार्टी पूर्व विधायक सहित दर्जन लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है.

त्रिलोक त्यागी ने कहा कि पार्टी हरियाणा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारी है, पर कश्मीर चुनाव में हम 12 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में झारखंड और महाराष्ट्र राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसके लिए चुनावी प्रक्रिया को तेज करने के लिए इन दोनों राज्यों में अक्टूबर माह में पार्टी की तरफ से एक बड़े सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के साथ बातचीत का दौर चल रहा है. हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. चुनाव हम नल के निशान पर या फूल के निशान पर लड़ते हैं यह भी आने वाले समय में पता चलेगा.

त्रिलोक त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी अल्पसंख्यक, किसानों के हितों के लिए सदैव लड़ती रही है. अल्पसंख्यकों के हितों के लिए उनके मांगों को हम मजबूती से हर जगह उठाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि सावन के मौके पर मुजफ्फरनगर में नाम लिखने का जो आदेश उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुआ था, उसका सबसे पहले विरोध आरएलडी ने ही किया था. उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक सुनियोजित तरीके से गलत प्रचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है, इसे मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण'; सीएम योगी का गोरखपुर में बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.