पटना: बिहार में भले ही कड़ाके की ठंड हो, लेकिन सियासी पारा काफी हाई है. यहां पल-पल बदलती राजनीति के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. राजद की तरफ से सीएम नीतीश और बीजेपी पर निशाना साधा गया है. इसको लेकर राजद ने कहा कि जनता भी पहली बार ऐसी पलटी मार सरकार देख रही है.
'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार': बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर RJD नेता शक्ति यादव ने कहा, 'अब तो जनता भी कह रही है कि पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार देखा है. अब जो भी होगा जनता सब देख रही है. नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव जब सरकार में उपमुख्यमंत्री बनें, तो 15 महिनों के कामों को कोई नहीं भुला सकता. यह हमारी उपलब्धि है. आगे जो भी होगा उसका सामना किया जाएगा.'
'बीजेपी के खिलाफ जनता आक्रोशित- राजद': इधर केसी त्यागी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, अब टूट का बहाना खोज रहे हैं, तो वो (जेडीयू) कुछ भी कहेंगे. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, बीजेपी के खिलाफ जनता आक्रोश में है. बीजेपी ने कल कहा था कि उनका दरवाजा नीतीश कुमार के लिए बंद हो गया है, और आज दरवाजा खोल कर बैठे हैं.
सम्राट चौधरी से राजद ने पूछा सवाल: वहीं सम्राट चौधरी पर पलटवार करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 'बीजेपी का क्या चाल-चलन रहा है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. सरकार बनाने के लिए वो कुछ भी बोलती है. सम्राट चौधरी को पहले ये बताना चाहिए कि अब वो पगड़ी (मुरैठा) उतारेंगे की नहीं. जनता भी उनसे सवाल कर रही है.'
पढ़ें: 'पता नहीं पलटने की आदत कब लग गई?', नीतीश कुमार की NDA में वापसी की अटकलों पर बोले गिरिराज सिंह
BJP में बैठकों का दौर, नीतीश कुमार को समर्थन देने पर आज हो सकता है ऐलान