ETV Bharat / state

युवा राजद के प्रदेश प्रभारी का ऐलानः झारखंड में सीट शेयरिंग पर स्वाभिमान से समझौता नहीं करेगी पार्टी - Jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

RJD strategy on seat sharing. झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर राजद इस बार मुखर नजर आ रहा है. इसको लेकर युवा राजद के प्रदेश प्रभारी ने ऐलान किया है कि सीट शेयरिंग में इसबार राजद स्वाभिमान से समझौता नहीं करेगा.

RJD strategy on seat sharing for Jharkhand assembly election 2024
झारखंड राजद की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 6:11 PM IST

रांची: झारखंड में लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल, झामुमो और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में है. हेमंत सोरेन सरकार 3.0 में भी पार्टी के एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता बतौर श्रम मंत्री शामिल हैं. इसके बावजूद गाहे-बगाहे राजद के नेता ऐसे बयान दे देते हैं. जिससे विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में इंडिया ब्लॉक और महागठबंधन के बिखरने के कयास लगने लगते हैं.

झारखंड युवा राजद की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

ताजा मामला राष्ट्रीय युवा जनता दल के झारखंड प्रदेश प्रभारी राजीव झा के उस बयान का है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सीट शेयरिंग का क्या फॉर्मूला होगा यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष बिहार तेजस्वी यादव तय करेंगे लेकिन इतना भरोसा हम दिलाते हैं कि इस बार राष्ट्रीय जनता दल अपने सेल्फ रेस्पेक्ट (स्वाभिमान) से समझौता नहीं करेगा. युवा राजद के झारखंड प्रदेश प्रभारी राजीव झा ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट को लेकर उचित प्लेटफार्म पर बात कर रहे हैं.

युवा राजद के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सिर्फ सत्ता पाना राजद के लक्ष्य नहीं है. यही वजह है कि मणिपुर, उत्तर प्रदेश में भी हमने फिरकापरस्त ताकतों को रोकने के लिए चुनाव नहीं लड़ा. लेकिन झारखंड में वह फिर एक बार कह रहे हैं कि राजद सेल्फ रेस्पेक्ट से समझौता नहीं करेगा, नहीं करेगा, नहीं करेगा. उत्तर प्रदेश में दुकानदार का नाम उजागर करने के आदेश और मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को राजीव झा ने मूल मुद्दा से भटकाने वाला बयान करार दिया.

हर बूथ पर 10 यूथ की परिकल्पना को धरातल पर उतारें- रंजन यादव

आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में युवा राजद के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें युवा राजद के सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, नगर और महानगर के युवा राजद पदाधिकारी ने शिरकत की. कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के बेहद नजदीक आ जाने का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि हर बूथ तक अपनी पहुंच बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि हर बूथ पर कम से कम 10 यूथ जरूर हों.

रंजन यादव ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आये पदाधिकरियों से कहा कि जनसरोकार के मुद्दे पर वह जनता से जुड़ें, उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें, अगर प्रखंड और जिला स्तर पर समस्याएं नहीं दूर होती है. प्रदेश राजद के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि संगठन को धारदार बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि हम जनता की आवाज बनें.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजद 22 सीटों पर ठोका दावा, लोकसभा चुनाव में हार का कारण भी बताया - Jharkhand assembly elections

इसे भी पढ़ें- झारखंड राजद में मचा है घमासान, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने की आरोपों की बौछार

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के बाद अब राजद की भी टेढ़ी नजर, महागठबंधन में 07 से अधिक विधानसभा सीट पर मानेगा आरजेडी! - Jharkhand Assembly seat sharing

रांची: झारखंड में लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल, झामुमो और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में है. हेमंत सोरेन सरकार 3.0 में भी पार्टी के एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता बतौर श्रम मंत्री शामिल हैं. इसके बावजूद गाहे-बगाहे राजद के नेता ऐसे बयान दे देते हैं. जिससे विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में इंडिया ब्लॉक और महागठबंधन के बिखरने के कयास लगने लगते हैं.

झारखंड युवा राजद की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

ताजा मामला राष्ट्रीय युवा जनता दल के झारखंड प्रदेश प्रभारी राजीव झा के उस बयान का है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सीट शेयरिंग का क्या फॉर्मूला होगा यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष बिहार तेजस्वी यादव तय करेंगे लेकिन इतना भरोसा हम दिलाते हैं कि इस बार राष्ट्रीय जनता दल अपने सेल्फ रेस्पेक्ट (स्वाभिमान) से समझौता नहीं करेगा. युवा राजद के झारखंड प्रदेश प्रभारी राजीव झा ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट को लेकर उचित प्लेटफार्म पर बात कर रहे हैं.

युवा राजद के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सिर्फ सत्ता पाना राजद के लक्ष्य नहीं है. यही वजह है कि मणिपुर, उत्तर प्रदेश में भी हमने फिरकापरस्त ताकतों को रोकने के लिए चुनाव नहीं लड़ा. लेकिन झारखंड में वह फिर एक बार कह रहे हैं कि राजद सेल्फ रेस्पेक्ट से समझौता नहीं करेगा, नहीं करेगा, नहीं करेगा. उत्तर प्रदेश में दुकानदार का नाम उजागर करने के आदेश और मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को राजीव झा ने मूल मुद्दा से भटकाने वाला बयान करार दिया.

हर बूथ पर 10 यूथ की परिकल्पना को धरातल पर उतारें- रंजन यादव

आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में युवा राजद के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें युवा राजद के सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, नगर और महानगर के युवा राजद पदाधिकारी ने शिरकत की. कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के बेहद नजदीक आ जाने का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि हर बूथ तक अपनी पहुंच बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि हर बूथ पर कम से कम 10 यूथ जरूर हों.

रंजन यादव ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आये पदाधिकरियों से कहा कि जनसरोकार के मुद्दे पर वह जनता से जुड़ें, उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें, अगर प्रखंड और जिला स्तर पर समस्याएं नहीं दूर होती है. प्रदेश राजद के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि संगठन को धारदार बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि हम जनता की आवाज बनें.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजद 22 सीटों पर ठोका दावा, लोकसभा चुनाव में हार का कारण भी बताया - Jharkhand assembly elections

इसे भी पढ़ें- झारखंड राजद में मचा है घमासान, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने की आरोपों की बौछार

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के बाद अब राजद की भी टेढ़ी नजर, महागठबंधन में 07 से अधिक विधानसभा सीट पर मानेगा आरजेडी! - Jharkhand Assembly seat sharing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.