पटनाः नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव से 10 घंटे की लंबी पूछताछ की गई. पटना छज्जू बाग स्थित ईडी दफ्तर कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान राजद के तमाम बड़े नेता, बेटी मीशा भारती और विधायक मौजूद रहे. लालू यादव के निकलने के बाद कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद कार्यकर्ताओं का स्पष्ट कहना था कि भाजपा लालू यादव और उनके परिवार को फंसाने का काम कर रही है.
भाजपा पर परेशान करने का आरोपः इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि लालू यादव काफी बीमार रहते हैं. इसके बावजूद ईडी दफ्तर में लंबे समय तक बैठा कर रखा गया. यह बताता है कि भारतीय जनता पार्टी अपने हितों को साधने के लिए किस प्रकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. पूरी तरह से अमानवीय व्यवहार है, क्योंकि जो व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुआ है उसे इस प्रकार इतने लंबे समय तक बैठाकर रखना सरासर अनुचित है.
"पूछताछ के नाम पर 10 घंटे तक लालू यादव को बैठाकर रखा गया. भाजपा अपने विपक्षियों को साधने के लिए सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर रही है. यह अमानवीय व्यवहार है. जो व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ भी नहीं हुए हैं. देश की जनता इनको जबाव देगी. 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा." -सारिका पासवान, प्रदेश प्रवक्ता राजद
'2024 में जनता देगी जबाव': सारिका पासवान ने कहा कि देश की जनता इसे भूलेगी नहीं. 2024 में भाजपा मुक्त सरकार बनाने में यह काफी अहम होगा. देश की जनता वोट के माध्यम से इसका जवाब देगी. मंगलवार को ईडी दफ्तर में तेजस्वी यादव की पेशी पर कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है. लोग लंबे समय से इसे देख रहे हैं. राजनीतिक साजिश के तहत लालू यादव और उनके परिवार को फंसाया जा रहा है. तमाम भ्रष्टाचारी भाजपा में हैं. उनके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है?
यह भी पढ़ेंः लालू यादव निकले बाहर, लगभग 10 घंटे तक ED अधिकारियों ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में की पूछताछ