पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से उलट फेर होने की कवायद चल रही है. लगभग यह तय हो गया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ऐसे में राजद के क्या कदम होंगे, इसको लेकर तेजस्वी यादव ने शनिवार 27 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई. बैठक में शामिल होने के पहुंचे कुछ राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटी मार और धूर्त बताया. हालांकि कुछ विधायकों ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र को लेकर बैठक बुलाई गई है. बैठक के बाद ही वह कुछ कहेंगे.
भाजपा के साथ नहीं जाएंगे नीतीश: राजद विधायक अख्तरुल ईमाम शाहीन ने कहा कि वह मीडिया के माध्यम से ही सुन रहे हैं कि नीतीश कुमार पाला बदलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर भाजपा को ऐसी क्या नौबत आ गई कि नीतीश कुमार के आगे नतमस्तक हो गई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कई बार यह कर चुके हैं कि मरना पसंद करेंगे लेकिन भाजपा के साथ जाना पसंद नहीं करेंगे. उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता से जो वादा किए हैं उस पर खड़ा उतरने का काम करेंगे और भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.
अति पिछड़ों के सबसे बड़े नेता लालू यादव हैंः राजद विधायक विजय मंडल ने कहा कि 'नीतीश कुमार सबसे बड़े धूर्त नेता हैं. नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता. कर्पूरी ठाकुर के सबसे विरोधी कोई नेता रहे हैं तो नीतीश कुमार रहे हैं और आज नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के हिमायती बन रहे हैं.' राजद विधायक ने कहा कि अति पिछड़ों के सबसे बड़े नेता लालू यादव हैं. लालू यादव जो निर्णय लेंगे, पार्टी जो निर्णय लेगी वह उसे मानेंगे. अगर इस्तीफा देने की बात आती है तो सबसे पहले वह विधायक पद से इस्तीफा देंगे.
जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगाः राजद के विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि नीतीश कुमार पाला बदलेंगे. यदि ऐसा करते हैं तो विधायकों को बहुत दिक्कत होने वाली है. विधायकों को क्षेत्र में जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा कि आखिर ऐसी क्या नौबत आती है कि पाल बदलना पड़ता है. जदयू के विधायकों को बहुत मुसीबत होने वाली है. उनका जीतना कठिन हो जाएगा. बार-बार पलटी मारना किसी मायने में शोभा नहीं देता.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक
इसे भी पढ़ेंः राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'
इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'
इसे भी पढ़ेंः 2013 से अब तक कितनी बार पलटी मार चुके हैं नीतीश, 'बड़े भाई' के बाद अब भतीजे को 'धोखा' देंगे चाचा?
इसे भी पढ़ेंः 'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान
इसे भी पढ़ेंः 'लोकसभा चुनाव के बाद क्या गारंटी है कि नीतीश महागठबंधन में नहीं जाएंगे', उपेंद्र कुशवाहा ने जतायी चिंता