रांची: विधानसभा चुनाव 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल पूरे जोश में है. राजद झारखंड में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए विस्तृत सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहा है, वहीं आने वाले दिनों में होने वाले संभावित नगर निकाय चुनाव में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करने के लिए भी पार्टी ने काम करना शुरू कर दिया है.
आज झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय रांची में प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान को लेकर सभी जिला अध्यक्षों और प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक हुई. इस बैठक में हेमंत सरकार में राजद कोटे से विधायक बने संजय प्रसाद यादव, राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, विधायक नरेश सिंह, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, उपाध्यक्ष अनीता यादव भी शामिल हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान को बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चलाना है. संगठन को और मजबूत करना है. उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों से कहा कि सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सदस्यता अभियान की रसीद जिला अध्यक्ष के माध्यम से लेंगे तथा उनके माध्यम से ही उसे वापस प्रदेश कार्यालय में जमा भी करेंगे.
साथ ही प्रदेश राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आगामी नगर पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता नेता को पूरी जिम्मेदारी के साथ सदस्यता अभियान चलाना है ताकि अपने नेता लालू प्रसाद यादव एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत किया जा सके.
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के लिए जिसे भी लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूरा करना है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष को यह लक्ष्य बनाकर काम करना होगा कि हमें इस बार झारखंड में कितने सदस्य बनाने हैं.
आज की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव एवं झारखंड सरकार में श्रम रोजगार प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है और बिना कार्यकर्ता के कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं जीत सकता. इसलिए सभी नेता और कार्यकर्ता तन मन धन से अपने अभियान में जुट जाएं और झारखंड में अधिक से अधिक सदस्य बनाने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान चलाएं.
उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक सदस्यता अभियान चलाना है और पूरे झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को मजबूत करना है. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी है तो हम सबकी एक पहचान है इसलिए संगठन को मजबूत करने में हम सब को लग जाना है. जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए संजय प्रसाद यादव ने कहा कि जब संगठन था तो हम एक से चार विधायक बने हैं और अगर हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करें तो यह 04 से 14 हो सकता है.
प्रधान महासचिव और मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि हम सभी विधायक सामाजिक न्याय के महानायक लालू प्रसाद के सिपाही हैं हमारे बीच कोई भेदभाव नहीं है और सभी जिला अध्यक्ष इस बात को ध्यान में रखें कि हम चारों विधायक एक हैं. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही झारखंड के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे और संगठन को मजबूत करने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें:
खिसकती सियासी जमीन पर राजद ने गाड़ दिया खूंटा, छह में से 4 सीटों पर जमाया कब्जा