ETV Bharat / state

सिवान में जहरीली शराब पीने से मौत पर चढ़ा सियासी पारा, RJD ने नीतीश सरकार को बताया अचेत नायक - SIWAN HOOCH TRAGEDY

सिवान में जहरीली शराब से मौत पर बयानबाजी शुरू हो गई है. आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार को अचेत नायक बताया है.

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 3:18 PM IST

सिवान: बिहार में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. सिवान में आज शुक्रवार को जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत हुई है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद सत्ता पक्ष के लोग शराबबंदी की आड़ में पैरलल इकोनामी तैयार कर रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोग अवैध शराबबंदी की कमाई से ही चुनाव लड़ रहे हैं.

'नीतीश कुमार अचेत नायक': राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश कुमार पर करारा हमला करते हुए कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब बिक रहा है. जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार अचेत नायक की तरह राज कर रहे हैं. इस को लेकर वह कोई जवाब नहीं देते हैं. इसका मतलब साफ है कि सरकार इसके जरिए पैरेलल इकोनामी तैयार कर चुनाव में पैसे को लगा रही है. आम जनता और गरीब जनता को अपने हाल पर ही छोड़ देना चाहती है.

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (ETV Bharat)

अधिकारी और पुलिस कर रहे अवैध कमाई: सिवान में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से मौत राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने भी साफ-साफ कह दिया है कि बिहार में शराब बंदी है और अवैध तस्करी हो रही है. बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस वाले इससे अवैध कमाई कर रहे हैं. गरीब लोगों की परेशानी हो रही है. बावजूद उसके सरकार कुछ नहीं कर रही है और लगातार जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है.

"बिहार में शराबबंदी के आड़ में पैरलल इकोनामी तैयार किया गया है. नीतीश कुमार अचेत नायक की तरह सिर्फ गद्दी पर बैठे हुए हैं. अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और लगातार जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जा रही है." - शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

आम जनता शराबबंदी से परेशान: सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार तीन रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं और मनमानी कर रहे हैं. अवैध शराब का कारोबार सत्ता से जुड़े हुए ज्यादा लोग कर रहे हैं. कहीं अगर वह फंसते हैं तो इसको लेकर अधिकारी उन्हें बचाते हैं, क्योंकि अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की कमाई इससे बहुत ज्यादा बढ़ गई है. आम जनता शराबबंदी से परेशान है और जहरीली शराब से सिर्फ गरीब मर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

बिहार में जहरीली शराब का कहर, सिवान में 50 रुपये की शराब पीने से तीन की मौत, एक को आंख से दिखना बंद

बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से युवक की मौत! ग्रामीणों ने शराब कारोबारी के घर पर की तोड़फोड़

'3 बार देसी शराब लाकर घर में पिए, फिर सोए तो उठे नहीं..' नवगछिया में मृतक की पत्नी ने बयां की सच्चाई

'जहरीली शराब से मौत पर मुख्यमंत्री संवेदना तक नहीं जताते': तेजस्वी ने शराबबंदी को बताया फेल

सिवान: बिहार में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. सिवान में आज शुक्रवार को जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत हुई है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद सत्ता पक्ष के लोग शराबबंदी की आड़ में पैरलल इकोनामी तैयार कर रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोग अवैध शराबबंदी की कमाई से ही चुनाव लड़ रहे हैं.

'नीतीश कुमार अचेत नायक': राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश कुमार पर करारा हमला करते हुए कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब बिक रहा है. जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार अचेत नायक की तरह राज कर रहे हैं. इस को लेकर वह कोई जवाब नहीं देते हैं. इसका मतलब साफ है कि सरकार इसके जरिए पैरेलल इकोनामी तैयार कर चुनाव में पैसे को लगा रही है. आम जनता और गरीब जनता को अपने हाल पर ही छोड़ देना चाहती है.

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (ETV Bharat)

अधिकारी और पुलिस कर रहे अवैध कमाई: सिवान में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से मौत राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने भी साफ-साफ कह दिया है कि बिहार में शराब बंदी है और अवैध तस्करी हो रही है. बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस वाले इससे अवैध कमाई कर रहे हैं. गरीब लोगों की परेशानी हो रही है. बावजूद उसके सरकार कुछ नहीं कर रही है और लगातार जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है.

"बिहार में शराबबंदी के आड़ में पैरलल इकोनामी तैयार किया गया है. नीतीश कुमार अचेत नायक की तरह सिर्फ गद्दी पर बैठे हुए हैं. अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और लगातार जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जा रही है." - शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

आम जनता शराबबंदी से परेशान: सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार तीन रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं और मनमानी कर रहे हैं. अवैध शराब का कारोबार सत्ता से जुड़े हुए ज्यादा लोग कर रहे हैं. कहीं अगर वह फंसते हैं तो इसको लेकर अधिकारी उन्हें बचाते हैं, क्योंकि अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की कमाई इससे बहुत ज्यादा बढ़ गई है. आम जनता शराबबंदी से परेशान है और जहरीली शराब से सिर्फ गरीब मर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

बिहार में जहरीली शराब का कहर, सिवान में 50 रुपये की शराब पीने से तीन की मौत, एक को आंख से दिखना बंद

बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से युवक की मौत! ग्रामीणों ने शराब कारोबारी के घर पर की तोड़फोड़

'3 बार देसी शराब लाकर घर में पिए, फिर सोए तो उठे नहीं..' नवगछिया में मृतक की पत्नी ने बयां की सच्चाई

'जहरीली शराब से मौत पर मुख्यमंत्री संवेदना तक नहीं जताते': तेजस्वी ने शराबबंदी को बताया फेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.