ETV Bharat / state

सावधान! मानसून में बीमारियां बन सकती हैं जानलेवा, दून मेडिकल कॉलेज ने की तैयारियां, रखें अपना ध्यान - Monsoon season diseases - MONSOON SEASON DISEASES

Diseases Increases In Monsoon Season मानसून के मौसम में कई तरह के संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है.मानसून सीजन में बीमारियों से बचना है तो आपको कई सावधानियां बरतनी होंगी. जिससे आप बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं.

Risk of diseases during monsoon season
मानसून सीजन में बीमारियों का खतरा (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 12:20 PM IST

मानसून में बीमारियां बन सकती हैं जानलेवा (फोटो-ईटीवी भारत)

देहरादून: मानसून के दौरान लगातार बारिश का क्रम चलने से लोगों में बीमारियां बढ़ रही है. ऐसे में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों से संबंधित मरीज सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं. वहीं विशेषज्ञ मानसून सीजन में लोगों को खास एहतियात बरतने की भी सलाह दे रहे हैं.

अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक मानसून में लोगों से बीमारियों से बचने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टर की मानें तो इस मौसम में बुखार, पेट खराब होने की वजह से उल्टी, मच्छर जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस मौसम में मलेरिया और डेंगू के मच्छर सबसे अधिक पैदा होते हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के मुताबिक फिलहाल अभी कोई गंभीर परिस्थिति नहीं आई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन और बाल रोग विभाग में पहुंच रहे हैं.

इनमें से कई मरीज बुखार और मच्छर जनित बीमारियों के कारण अस्पताल आ रहे हैं. डॉक्टर अग्रवाल के मुताबिक इस मौसम में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाता है. ऐसे में दून अस्पताल में 30 बेड का ऑक्सीजन वार्ड, 9 बेड का आईसीयू बनाया गया है. इसके अलावा बच्चों के लिए आठ बेड का सेमी आईसीयू तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह तीनों वार्ड मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से संबंधित मरीजों के लिए उपलब्ध रखे गए हैं. इन वार्डों में संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है और कंफर्म आने की स्थिति में इन मरीजों को अस्पताल की तरफ से इलाज उपलब्ध कराया जाएगा.

बता दें कि मानसून सीजन में लगातार बारिश होने से वातावरण में नमी आ जाती है. जिसके कारण बैक्टीरिया और वायरस को पनपने के लिए अनुकूल मौसम मिल जाता है और कई बीमारियों को दावत देते हैं. वहीं बरसात के मौसम में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है. बच्चे और बुजुर्ग जिसकी चपेट में सबसे जल्दी आते हैं.

पढ़ें-गर्मी के साथ आंखों की बीमारी ड्राई आई सिंड्रोम से लोग परेशान, दून अस्पताल की आई ओपीडी में पहुंच रहे सैकड़ों मरीज

मानसून में बीमारियां बन सकती हैं जानलेवा (फोटो-ईटीवी भारत)

देहरादून: मानसून के दौरान लगातार बारिश का क्रम चलने से लोगों में बीमारियां बढ़ रही है. ऐसे में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों से संबंधित मरीज सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं. वहीं विशेषज्ञ मानसून सीजन में लोगों को खास एहतियात बरतने की भी सलाह दे रहे हैं.

अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक मानसून में लोगों से बीमारियों से बचने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टर की मानें तो इस मौसम में बुखार, पेट खराब होने की वजह से उल्टी, मच्छर जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस मौसम में मलेरिया और डेंगू के मच्छर सबसे अधिक पैदा होते हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के मुताबिक फिलहाल अभी कोई गंभीर परिस्थिति नहीं आई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन और बाल रोग विभाग में पहुंच रहे हैं.

इनमें से कई मरीज बुखार और मच्छर जनित बीमारियों के कारण अस्पताल आ रहे हैं. डॉक्टर अग्रवाल के मुताबिक इस मौसम में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाता है. ऐसे में दून अस्पताल में 30 बेड का ऑक्सीजन वार्ड, 9 बेड का आईसीयू बनाया गया है. इसके अलावा बच्चों के लिए आठ बेड का सेमी आईसीयू तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह तीनों वार्ड मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से संबंधित मरीजों के लिए उपलब्ध रखे गए हैं. इन वार्डों में संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है और कंफर्म आने की स्थिति में इन मरीजों को अस्पताल की तरफ से इलाज उपलब्ध कराया जाएगा.

बता दें कि मानसून सीजन में लगातार बारिश होने से वातावरण में नमी आ जाती है. जिसके कारण बैक्टीरिया और वायरस को पनपने के लिए अनुकूल मौसम मिल जाता है और कई बीमारियों को दावत देते हैं. वहीं बरसात के मौसम में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है. बच्चे और बुजुर्ग जिसकी चपेट में सबसे जल्दी आते हैं.

पढ़ें-गर्मी के साथ आंखों की बीमारी ड्राई आई सिंड्रोम से लोग परेशान, दून अस्पताल की आई ओपीडी में पहुंच रहे सैकड़ों मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.