ETV Bharat / state

Rajasthan: इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए जेईसीसी सीतापुरा से आमेर तक के रूट को संवारा जाएगा

Rajasthan Investment Summit 2024, इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए जेईसीसी सीतापुरा से आमेर तक के रूट को संवारा जाएगा.

Rising Rajasthan
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर निर्देश (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 7:17 PM IST

जयपुर: राजस्थान में दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर जेईसीसी सीतापुरा से लेकर आमेर तक के रूट को संवारा जाएगा. शहर के रूट पर जल्द सड़कों को दुरुस्त करने, अतिक्रमण हटाने, हल्दीघाटी गेट पर आईलैंड विकसित करने, फसाड़ वर्क रिपेयर करने और खाली भूखंडों की साफ सफाई करने का काम शुरू किया जाएगा, ताकि जयपुर आने वाले इन्वेस्टर्स को आकर्षित किया जा सके. यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने इस बात की जानकारी दी.

जयपुर में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए अधिकारियों ने मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. जेडीए, हाउसिंग बोर्ड और निगम के अधिकारी फील्ड में उतरकर जेईसीसी सीतापुरा, जवाहर सर्किल, एयरपोर्ट टर्मिनल, स्टेट हैंगर, जेडीए सर्किल, रामबाग सर्किल, अंबेडकर सर्किल, स्टैच्यू सर्किल, रामनिवास बाग, अजमेरी गेट, न्यू गेट, बड़ी चौपड़, जल महल से लेकर आमेर तक के रूट का ब्यूटीफिकेशन, साफ सफाई और अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा. दीपावली बीतने के साथ ही अब इस काम को गति दी जाएगी.

पढ़ें : Rajasthan: मंत्री केके विश्नोई सऊदी अरब में करेंगे इन्वेस्टर मीट को संबोधित, पार्टनर कंट्री बनने का देंगे निमंत्रण

  1. राजस्थान आवासन मंडल को मीडियन, सड़क रिनोवेशन और साफ सफाई के कार्य की जिम्मेदारी सौंप गई है. यहां मीडियन पर गमले रखते हुए उनका रखरखाव भी किया जाएगा.
  2. हल्दीघाटी गेट के पास स्थित आयरलैंड को विकसित करने की जिम्मेदारी जेडीए के उद्यानिकी शाखा को सौंपी है. इसके साथ ही इंडिया गेट से जवाहर सर्किल तक चंपा और दूसरी प्रजाति के पौधे लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. एयरपोर्ट सहित राइजिंग राजस्थान रूट में आने वाली सभी दीवारों पर मरम्मत करते हुए पेंट करने के निर्देश दिए हैं.
  3. जेडीए को शहर के रामनिवास बाग में बीते दिनों चूहों की रोकथाम के लिए उठाए गए कदम को नियमित साफ सफाई करते हुए दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं.
  4. निगम को जौहरी बाजार में दुकानों और अन्य संस्थानों के नाम को एकरूपता देने, बिना वजह लटक रहे केबल वायर को हटाने, पार्किंग को सुव्यवस्थित करने, फसाड़ के काम को रिपेयर करने, हवा महल के सामने से अवैध निर्माण हटाने, फोटो शूट पॉइंट विकसित करने, फुटपाथ पर स्थित टेलीकॉम बॉक्स को सुव्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर: राजस्थान में दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर जेईसीसी सीतापुरा से लेकर आमेर तक के रूट को संवारा जाएगा. शहर के रूट पर जल्द सड़कों को दुरुस्त करने, अतिक्रमण हटाने, हल्दीघाटी गेट पर आईलैंड विकसित करने, फसाड़ वर्क रिपेयर करने और खाली भूखंडों की साफ सफाई करने का काम शुरू किया जाएगा, ताकि जयपुर आने वाले इन्वेस्टर्स को आकर्षित किया जा सके. यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने इस बात की जानकारी दी.

जयपुर में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए अधिकारियों ने मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. जेडीए, हाउसिंग बोर्ड और निगम के अधिकारी फील्ड में उतरकर जेईसीसी सीतापुरा, जवाहर सर्किल, एयरपोर्ट टर्मिनल, स्टेट हैंगर, जेडीए सर्किल, रामबाग सर्किल, अंबेडकर सर्किल, स्टैच्यू सर्किल, रामनिवास बाग, अजमेरी गेट, न्यू गेट, बड़ी चौपड़, जल महल से लेकर आमेर तक के रूट का ब्यूटीफिकेशन, साफ सफाई और अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा. दीपावली बीतने के साथ ही अब इस काम को गति दी जाएगी.

पढ़ें : Rajasthan: मंत्री केके विश्नोई सऊदी अरब में करेंगे इन्वेस्टर मीट को संबोधित, पार्टनर कंट्री बनने का देंगे निमंत्रण

  1. राजस्थान आवासन मंडल को मीडियन, सड़क रिनोवेशन और साफ सफाई के कार्य की जिम्मेदारी सौंप गई है. यहां मीडियन पर गमले रखते हुए उनका रखरखाव भी किया जाएगा.
  2. हल्दीघाटी गेट के पास स्थित आयरलैंड को विकसित करने की जिम्मेदारी जेडीए के उद्यानिकी शाखा को सौंपी है. इसके साथ ही इंडिया गेट से जवाहर सर्किल तक चंपा और दूसरी प्रजाति के पौधे लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. एयरपोर्ट सहित राइजिंग राजस्थान रूट में आने वाली सभी दीवारों पर मरम्मत करते हुए पेंट करने के निर्देश दिए हैं.
  3. जेडीए को शहर के रामनिवास बाग में बीते दिनों चूहों की रोकथाम के लिए उठाए गए कदम को नियमित साफ सफाई करते हुए दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं.
  4. निगम को जौहरी बाजार में दुकानों और अन्य संस्थानों के नाम को एकरूपता देने, बिना वजह लटक रहे केबल वायर को हटाने, पार्किंग को सुव्यवस्थित करने, फसाड़ के काम को रिपेयर करने, हवा महल के सामने से अवैध निर्माण हटाने, फोटो शूट पॉइंट विकसित करने, फुटपाथ पर स्थित टेलीकॉम बॉक्स को सुव्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.