जयपुर. राजधानी में आज से तीन दिवसीय वैश्विक निवेश के महाकुंभ की शुरुआत हुई. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में करीब 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव का दावा प्रदेश सरकार ने किया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी JECC में पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डे पर उतरे, इसके बाद करीब JECC पहुंचे. पीएम ने JECC में उद्योगपतियों से छोटे-छोटे समूह में मुलाकात की. इसके बाद विधिवत रूप से राइजिंग राजस्थान सबमिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे हैं. समिट में पीएम के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल , केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव , केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी , जी . कृष्ण रेड्डी और रामदास अठावले के नाम शामिल हैं. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी जयपुर हवाई अड्डे से हरियाणा के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री का होगा स्वागत भाषण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की शुरूआत हुई. सीएम भजललाल शर्मा का कहना है कि इस कार्यक्रम में राज्य के भविष्य का खाका स्पष्ट तौर पर नजर आएगा. इसमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था के रिफॉर्म की झलक दिखाई देगी. जिससे राजस्थान नई ऊंचाइयों को छुएगा. 12 थीम आधारित सत्रों में महिला उद्यमिता, विनिर्माण, जल प्रबंधन और स्थिरता, सस्टेनेबल ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, सस्टेनेबल माइनिंग, स्टार्टअप, शिक्षा, सस्टेनेबल वित्त, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन के नाम शामिल हैं. इन सत्रों में आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार, स्थिरता और समावेशिता का लाभ उठाने के लिए राजस्थान के प्रयासों पर भी चर्चा होगी.
पढ़ें: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आज होगा आगाज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
ये उद्योगपति भी होंगे शामिल : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के उद्घाटन सत्र में उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम शामिल होंगे. इस दौरान जापान के राजदूत केड़ची ओएनओ सहित कई व्यापारिक समूहों के उच्चाधिकारी और राजनयिक भी शामिल होंगे. उद्घाटन सत्र में कुछ उद्योगपति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार की ओर से शुरू किए गए प्रमुख नीतिगत सुधारों और उसके जरिए राज्य में आ रहे बदलाव और कारोबार-व्यापार जगत की व्यावसायिक क्षमता के बारे में विचार साझा करेंगे.
तीन दिन चर्चा पर रहेगा फोकस : आज से शुरू हो रही 3 दिवसीय समिट में 9 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक हॉल A में उद्घाटन सत्र चलेगा. इसके बाद दोपहर 1:15 बजे से 2:30 बजे तक अतिथियों का लंच होगा. दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक कंट्री सेशन आयोजित किया जाएगा, इस दौरान 5 अलग-अलग हॉल में सेशन चलेंगे. जिनमें हॉल C में समावेशी समाज को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी. हॉल D में उद्योग 4.0 के साथ विनिर्माण में बदलाव पर चर्चा होगी. हॉल E में क्षेत्रीय जल सुरक्षा पर प्रौद्योगिकी और गर्वनेंस पर चर्चा की जाएगी. हॉल F में जापान के साथ कंट्री सेशन होगा. हॉल G में मलेशिया के साथ कंट्री सेशन का आयोजन किया जाएगा. शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक अलग-अलग विषयों और कंट्री सेशन का आयोजन होगा. इसके बाद हॉल C में स्थायी ऊर्जा और अर्थव्यवस्था पर विशेष चर्चा होगी. हॉल D में समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विविधताओं को अपनाने पर चर्चा की जाएगी. हॉल E में भविष्य के लिए टिकाऊ खनन पर चर्चा होगी. साथ ही हॉल F में डेनमार्क के साथ कंट्री सेशन होगा, जबकि हॉल G में ब्राजील के साथ कंट्री सेशन आयोजित किया जाएगा. वहीं रात 7:30 बजे रामबाग में अतिथियों का लिए सांस्कृतिक संध्या और रात्रि भोज का आयोजन किया गया है.