रायपुर: कथावाचक जया किशोरी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में जया किशोरी का कार्यक्रम है. इस प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हो रहे हैं.
राइज एंड शाइन विद जया किशोरी: कार्यक्रम का नाम राइज एंड शाइन विद जया किशोरी है. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा. जिसमें सीएम विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में जया किशोरी अपना व्याख्यान देंगी.
आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगा। pic.twitter.com/dKN9r3VqBN
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 2, 2024
कोरबा में हो चुका है जया किशोरी का कथावाचन: इससे पहले जया किशोरी साल 2023 जून में कोरबा दौरे पर आई थी. जया किशोरी कोरबा में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंची थी. जहां अपने खास कथावाचन से जया किशोरी ने पूरे कोरबावासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनका वाचन सुनने लगभग 10 हजार लोग पहुंचे थे. राम और कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन करते हुए भगवान राम के मर्यादा पुरुषोत्तम का अर्थ लोगों को समझाया.
कौन है जया किशोरी: जया किशोरी एक आध्यात्मिक कथावाचक है. भगवान कृष्ण के प्रति अपार प्रेम के कारण उन्हें किशोरी नाम दिया गया. खास अंदाज में कथा और मोटिवेशनल स्पीच देने के लिए जया किशोरी काफी प्रसिद्ध है. बताया जाता है कि 7 साल की उम्र से ही जया किशोरी ने भजन और कथा सुनानी शुरू कर दी थी.