भिलाई: रिसाली नगर निगम में कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू पर महापौर शशि सिन्हा ने बड़ा एक्शन लिया है. मेयर ने ईश्वरी साहू को महिला बाल विकास व आजीविका मिशन प्रभारी पद से हटा दिया है.
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई: बीते दिनों कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पार्षद ईश्वरी साहू ये कहते हुई दिख रही है कि "सुबह से शाम तक फॉर्म भरवाने विवाह व जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मेहनत करती हूं. 20-20 रुपये ले रही हूं तो क्या गलत कर रही हूं."
भाजपा ने पार्षद ने खोला मोर्चा: कांग्रेस पार्षद के वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा पार्षदों ने इस मामले को संभागायुक्त व निगम आयुक्त के समक्ष ले गए. नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 19 अ के तहत बर्खास्त करने मोर्चा खोल रखा है.
क्या है महतारी वंदन योजना: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भाजपा ने मोदी सरकार की गारंटी देते हुए महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने की घोषणा की. चुनाव जीतने के बाद सरकार ने इस योजना को लागू कर दिया. इसी के तहत इस समय महतारी वंदन योजना के फॉर्म महिलाओं से भरवाए जा रहे हैं. प्रदेश की 18 से 60 साल की महिलाओं को इसका फायदा मिल रहा है. महतारी वंदन योजना का लाभ पाने के लिए महिलाएं काफी उत्साहित है. बड़ी मात्रा में महिलाओं योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भर रही है.