धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के रहल गांव में 3 फरवरी को रिंकू गुर्जर की पीट-पीट कर की गई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी ओमवीर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस पर 10,000 का इनाम घोषित किया था.
कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर कंचनपुर थाना क्षेत्र के रहल गांव में रिंकू गुर्जर पक्ष एवं ओमवीर गुर्जर पक्ष में झगड़ा हुआ था. मामूली कहा-सुनी से शुरू हुए झगड़े में ओमवीर पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर रिंकू गुर्जर की निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या के सभी आरोपी वारदात को अंजाम देकर गांव से फरार हो गए थे. हत्याकांड में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन हत्या का मुख्य आरोपी ओमवीर गुर्जर फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 का इनाम घोषित किया हुआ था.
थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. रविवार रात को मुखबिर से स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. मुखबिर की सूचना पर हत्या आरोपी ओमवीर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल 6 से ज्यादा आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी ओमवीर गुर्जर पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था.